पत्नी गौरी खान को शाहरुख की इस फिल्म से है सख्त नफरत: कहा उनकी ऐसी खराब फिल्में नहीं देखी

गौरी साल 2005 में कॉफी विद करण के पहले सीजन में बतौर गेस्ट आई थी.

इस शो के दौरान जब गौरी से शाहरुख की एक फिल्म का नाम पूछा गया जिससे वह न’फरत करती है.

गौरी खान ने बताया कि उन्हें साल 2002 की फिल्म शक्ति: द पावर बिल्कुल पसंद नहीं है.

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं शाहरुख की आलोचना कर सकती हूं.

25 सालों से अंदर दबी पड़ी है ऐश्वर्या राय की यह फिल्म: फिल्म मेकर्स ने नहीं की कभी रिलीज करने की हिम्मत

लेकिन मेरा मतलब यह है कि अगर उनकी कोई फिल्म खराब है तो उसकी तारीफ की जरूरत बिल्कुल नहीं है.

अगर यह बुरा है तो उन्हें स्वीकार तो करना पड़ेगा.

गौरी ने आगे यह भी कहा कि एक दर्शक के रूप में मुझे ऐसा लगता है कि उसने ओवरएक्ट किया है तो मुझे कहना चाहिए.

करण से शाहरुख की फिल्म शक्ति के बारे में दुबारा जिक्र किया तो गौरी ने कहा कि हां यह पूरी तरह से असहनीय थी। 

शक्ति द पावर साल 2002 में रिलीज हुई थी और यह फिल्म एक तेलुगू फिल्म अंतपुरम की रीमेक फिल्म थी.

इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा करिश्मा कपूर, नाना पाटेकर और संजय कपूर लीड रोल में थे.

अमिताभ बच्चन ने जब इंदिरा गांधी से कहा ‘आंटी में सो नहीं पा रहा हूं’ जिसे सुनकर रो पड़ी थी पूर्व PM