जब सुष्मिता सेन के साथ बेकाबू हो गए थे मिथुन चक्रवर्ती: फिल्म के सेट पर ही करने लगे थे ऐसी हरकतें

फिल्म चिंगारी की शूटिंग की जब सुष्मिता सेन को फिल्म के लिए काफी बोल्ड सीन देने थे.

सुष्मिता सेन इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम कर रही थी। 

लेकिन कहा जाता है कि सुष्मिता सेन इन बोल्ड सीन को देखकर काफी घबराई हुई थी। 

सलमान खान से ब्रेकअप महंगा पड़ा था ऐश्वर्या राय को, निकाल दिया गया था इन 5 मशहूर फिल्मों से बाहर

यह सीन दादा मिथुन के साथ देने थे. कहा जाता है कि दोनों के बीच अनबन थी। 

ऐसे मामले में सुष्मिता सेन और मिथुन चक्रवर्ती के यह सीन विवाद की स्थिति लेकर आए.

फिल्म की शूटिंग के दौरान सुष्मिता सेन शूटिंग के बीच ही गुस्से में अपनी वैनिटी वैन में चली गई.

इसी दौरान सुष्मिता सेन और मिथुन चक्रवर्ती का नाम काफी दिनों तक सुर्खिया बटोरता रहा.

4 बच्चों के पिता सलीम खान ने कर ली थी सब के विरोध के बावजूद दूसरी शादी, जानिए क्यों?