15 अगस्त 2003 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरे नाम’ खूब ब्लॉकबस्टर रही. आज इस फिल्म को रिलीज हुए लगभग 19 वर्ष हो चुके हैं
फिल्म में सलमान और भूमिका की जोड़ी इतनी ज्यादा पसंद की गई लेकिन बावजूद इसके दोनों उसके बाद स्क्रीन शेयर करते हुए नजर नहीं आए.
भूमिका चावला हिंदी फिल्मों के साथ ही साथ तेलुगु और तमिल इंडस्ट्री में भी काम करती हैं.
तेरे नाम के बाद भी उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें वह सफलता नहीं मिली जो उन्हें फिल्म तेरे नाम से मिली थी.
भूमिका उसके बाद तेलुगु और तमिल इंडस्ट्री में काफी सक्रिय रही.
भूमिका चावला आखरी बार हिंदी सिनेमा में फिल्म एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में नजर आई.
भूमिका ने इस फिल्म में महेंद्र सिंह धोनी की बहन का किरदार निभाया था.
भूमिका अपनी मैरिड लाइफ में भी सेटल है और उन्होंने 2007 में प्रसिद्ध योगा स्पेशलिस्ट भारत ठाकुर से शादी की थी.
भूमिका ने अपना फिल्म डेब्यूट भी तमिल इंडस्ट्री के जरिए ही किया था.