विजय की 'बीस्ट' पर वायुसेना पायलट ने उठाए सवाल, फाइटर जेट सीन में यूजर्स ने निकाली ये गलती

विजय की फिल्म 'बीस्ट' का फाइटर जेट सीन सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

विजय की फिल्म 'बीस्ट 'मे इस सीन को देख कई पायलट और यूजर्स नेअनेक सवाल खड़े किए।

 विजय इसमे एयरक्राफ्ट उड़ाते हुए नजर आते हैं। इस सीन के वीडियो को शेयर करते हुए वायुसेना के पायलट ने भी निराशा जताई। 

'बीस्ट' एयरक्राफ्ट उड़ाते हुए सीन के क्लिप को देश के IAF पायलट ने कहा, मेरे इस सीन को लेकर कई सवाल हैं।

6 साल पहले ही कर दिया था महेश भट्ट ने रिया चक्रवर्ती को प्रेग्नेंट: दोस्त का दावा

वहीं एक रिटायर्ड मेजर ने कहा कि मेरा तो दिमाग ही खराब हो गया है। कोई भी लॉजिक इस मामले में काम नहीं करता है।

विजय की इस फिल्म 'बीस्ट' के इस सीन को कुछ यूजर्स ने मीम्स भी बनाए।

एक यूजर ने बीस्ट के इस सीन की तस्वीर को क्रॉप किया और शेयर भी किया।

फिर यूजर ने कहा कि ये सीन तो चलो ठीक है लेकिन सीट पर मिल्टन की ये बोतल क्यों लगाई है।

एक फैन ने विजय को सपोर्ट करते हुए लिखा कि विजय पहले ऐसे हीरो हैं जिन्होंने मास मसाला फिल्में बनाई हैं।

अपनी फीमेल सेक्रेटरी संग है रेखा के पति-पत्नी जैसे रिश्ते: जेठानी के दावे ने सबको हिला कर रख दिया