यह 1985 का दौर था जब अपने सपनों को साकार करने मुंबई पहुंचे।
तभी उदित नारायण की मुलाकात दीपा से हुई थी.
दीपा भी नेपाल की रहने वाली थी और वह मुंबई अपना करियर बनाने आई थी.
एक ही जगह से होने के कारण जल्द ही दोनों में दोस्ती हुई. जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और 1985 में दोनों ने शादी कर ली.
महेश बाबू के बदले सुर: अपनी नई फिल्म की कमाई गिरते ही बोले हिंदी फिल्म करने से कोई ऐतराज नहीं
शादी के बाद दोनों को एक बेटा हुआ जिसका नाम आदित्य नारायण रखा गया.
एक तरफ उदित नारायण का बेहतरीन सिंगर कैरियर बन चुका था दूसरी तरफ उनका बेहतरीन खुशहाल परिवार चल रहा था.
साल 2006 में जब उदित नारायण एक शो के लिए पटना पहुंचे तो जिस होटल में उदित रुके थे वहां एक रंजना नाम की महिला आ पहुंची
रंजना वहां खुद को उदित नारायण की पत्नी बताने लगी. यह बात जैसे ही मीडिया के सामने आयी तो उदित नारायण ने इसे गलत बता दिया.
रंजना ने कहा कि उदित नारायण ने उसे बिना बताए दूसरी शादी कर ली है.
जब सुष्मिता सेन के साथ बेकाबू हो गए थे मिथुन चक्रवर्ती: फिल्म के सेट पर ही करने लगे थे ऐसी हरकतें