उर्फी जावेद अपने पहनावे को लेकर हमेशा सुर्खियों मे रहती आई हैं।
उर्फी ने कहा है, ‘क्या आप जानते हैं मैं कितनी बार फेल हुई हूं? मुझे अब इसकी गिनती भी याद नहीं है!
मुझे कभी-कभी ऐसा लगता था कि इन झंझटों से बचने का एक ही तरीका है, अपने जीवन को ही खत्म कर दो.
उर्फी कहती हैं, ‘मेरी लाइफ सच में बर्बाद हो चुकी थी. फेल हो चुका करियर,
खाली जेब मुझे ऐसा फील करवाती थी जैसे मैं एक लूजर हूं और मुझे जीने का कोई हक नहीं है.’
उर्फी जावेद आगे कहती हैं, ‘मेरे पास आज भी ज्यादा पैसे नहीं हैं, कोई बड़ा सक्सेसफुल करियर नहीं है.
मैं अभी भी सिंगल ही हूं लेकिन मेरे अन्दर उम्मीद अभी बाकी है.
यही कारण है कि मैं अब भी जिंदा हूं और चल रहीं हूं.’