भोपा स्वामी के किरदार से फेमस हुए इस कलाकार ने पहले भी कई फिल्मों में काम किया है.
असल पहचान इसी किरदार से प्राप्त हुई है. भोपा स्वामी का असल नाम ‘चंदन रॉय सान्याल’ है.
चंदन ने अपने करियर की शुरुआत ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ से की थी.
अपने सपनों की उड़ान भरने के लिए चंदन साल 2001 में मुंबई आए थे तब उनकी जेब में चंद रुपए थे.
चंदन ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उस वक्त उनकी हालत इतनी खराब थी कि कई बार उन्हें बिना भोजन के भी रहना पड़ता था.
एक उम्दा कलाकार होने के बावजूद भी चंदन को लंबे समय तक बेहतर पहचान नहीं मिल पाई हालांकि उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था.
उन्हें लंबे समय बाद असल पहचान इस वेब सीरीज आश्रम से ही मिल पाई है.
आज चंदन के पास पैसों की भी कोई कमी नहीं है और एक शानदार लग्जरी बंगले और शानदार गाड़ी के साथ उनके बैंक बैलेंस में करोड़ों रुपए भी है.