जानिए कौन हैं एलोन मस्क, आप भी जरूर जाने एक बार
एलोन मस्क का जन्म 28 जून 1971 प्रिटोरिया, दक्षिण अफ़्रीका मे हुआ।
एलोन मस्क एक दिग्गज व्यापारी, निवेशक और इंजीनियर हैं।
एलोन मस्क स्पेसएक्स के संस्थापक, सीईओ और मुख्य डिजाइनर हैं।
एलोन मस्क टेस्ला कंपनी के सह-संस्थापक, सीईओ और उत्पाद के वास्तुकार हैं ।
एलोन मस्क 25 April 2020 को टेस्ला कंपनी के मालिक और ट्विटर के नए मालिक बन गए.
ट्विटर को एलोन मस्क ने 43 बिलियन डॉलर में खरीद लिया.
एलोन मस्क के पिता ज़ाम्बिया में एक पन्ना खदान के मालिक थे,
मस्क ज्यादातर अपने पिता के साथ प्रिटोरिया के उपनगरीय इलाके में रहते थे,