कौन हैं संजना गणेशन? जिसने बुमराह को किया 'बोल्ड' दिलचस्प स्टोरी 

31 साल की संजना गणेशन एक मशहूर स्पोर्ट्स प्रेजेंटर और होस्ट हैं।

 संजना गणेशन पिछले कुछ समय से वो कई टूर्नामेंटों का हिस्सा रही हैं।

संजना ICC वर्ल्ड कप 2019 से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग तक होस्ट कर चुकी हैं। 

शोएब अख्तर ने कहा: ‘विराट कोहली’ तुम अपने आप को एक साधारण खिलाड़ी समझो!

इसके अलावा संजना शाहरुख खान के मालिकाना अधिकार वाली कोलकाता नाइटराइडर्स से बतौर प्रेजेंटर के रूप में जुड़ी हुई हैं।

संजना IPL में सक्रिय रहने के साथ ही कई बड़े स्पोर्ट्स चैनल के साथ भी जुड़ी रही हैं।

संजना बैडमिंटन प्रीमियर लीग (BPL) में भी प्रेजेंटर के रूप में काम किया था।

संजना गणेशन ने मॉडिलिंग में भी हाथ आजमाया है।

वीडियो: रविंद्र जडेजा ने लगाए 2 गेंदों में 2 छक्के तो खुशी से उछल उठी पत्नी