इनकी शादी में बड़े राजनीति नेताओं ने भी अपनी हाजिरी दी। इनकी जोड़ी को लोग बहुत पसंद करते थे
टीना डाबी (Tina Dabi) और अतहर आमिर (Athar Aamir Khan) की शादी ने सोशल मीडिया पर बहुत सुर्खियाँ बटोरी थी।
इन दोनों ने आपसी मंजूरी के साथ कोर्ट में डाइवोर्स की अपील डाली थी और अब उस अपील को मंजूरी मिल चुकी है।
अब यह दोनों अलग हो चुके है और जयपुर के फैमली कोर्ट ने भी इनकी इस अर्जी को मंजूरी दे दी है।
इन दोनों की प्रेम कहानी एक रोमांटिक फिल्म की तरह थी। 2015 में टीना ने यू.पी.एस.सी. (UPSC) की थी।
टीना डाबी (Tina Dabi) की UPSC में 1st रैंक आयी थी और उसी साल अतहर आमिर (Athar Aamir Khan) ने दूसरे स्थान पर टॉप किया था।
इसके बाद दोनों की ट्रेनिंग एक साथ एक ही जगह हुई थी। फिर ट्रेनिंग के दौरान ही इनके बीच नजदीकियां बढ़ती गयी और इन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया।
पहली बार लोगों के सामने तब आये यह जब इन्होने IAS टॉप किया था। फिर उसके बाद जब दोनों में प्यार हुआ और शादी की।
इनका ट्रेनिंग समय पूरा होने के बाद इन दोनों ने शादी के फैसला कर लिया और साल 2018 में इन्होने शादी कर ली।
इनको कई त्योहारों पर साथ में जश्न मानते हुए देखा गया। होली दिवाली ईद जैसे मौकों पर साथ में तस्वीरें साझा करते थे।
सोशल मीडिया पर जीतना लोगों ने देखा उसके हिसाब से कोई ऐसा सोच भी नहीं सकता था कि इस जोड़ी का भी कभी तलाक हो सकता है।
इनके शादी के समय भी पूरे भारत में इनके अलग अलग धर्म को लेकर बहुत बाते कही।
इनके धर्म को लेकर इनकी शादी का विरोध भी किया था। लोग इस शादी को लव जिहाद का नाम दे रहे थे।
आज से करीब 9 महीने पहले दोनों ने आपसी मंजूरी के साथ जयपुर की फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी डाली थी।