कहा जाता है, “बच्चे मन के सच्चे! यानी बच्चों के मन में बड़ो जितना मेल नहीं होता, बच्चे भोली प्रवृत्ति के होते हैं इसलिए जल्दी ही किसी बात पर खुश हो जाते हैं और जल्दी ही दुखी. लेकिन अब कलयुग के बच्चे शायद इतने भोले नहीं रहे, बच्चों के मन में भी अब बड़ो की भांति अपराध घर कर रहा है.
उसी का परिणाम है कि आज हमारे समाज में चारों ओर एक के बाद एक बाल अपराधिक गतिविधियां बढ़ रही है. इसी प्रकार की एक जघन्य घटना का मामला तमिलनाडु से सामने आया है जब 13 साल के एक बच्चे ने अपने 9 साल के साथी का कत्ल कर दिया.
यह घटना तमिलनाडु के विरुधुनगर से सामने आई है. जहां पुलिस के सामने एक ऐसे मर्डर का केस सामने आया है जिसमें मात्र 13 साल का बच्चा उनकी गिरफ्त में है. बच्चे के बयान के अनुसार, दोनों आपस में दोस्त थे.
हमेशा साथ साथ खेलते थे इसलिए उनका रोज मिलना होता था. लेकिन एक दिन दोनों बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस वजह से यह 9 साल का मासूम बच्चा 13 साल के बच्चे की शिकायत लेकर उसके पिता के पास पहुंचा.
उसने उसके पिता के सामने शिकायत लगाई. जिस वजह से उसे बहुत डांट पड़ी, उसके पिता ने उसकी पिटाई भी की. बस फिर क्या था! इस बात से नाराज बड़े बच्चे ने अपना बदला लेने की सोची. इसलिए उसने दूसरे दिन छोटे बच्चे को सुलह करने का बोला, क्योंकि यह दोनों पुराने दोस्त थे इसलिए छोटा बच्चा बात मान गया.
फिर वह उसे तैराकी का कहकर तालाब के पास लेकर चला गया. जब वह दोनों तालाब में खड़े हुए तो बड़े बच्चे ने उसे धक्का देकर पानी में गिरा दिया, उसने उसे डूबोए रखा जब तक वह मर नहीं गया. उसके बाद यह 13 वर्षीय बालक निश्चिंत होकर अपने घर लौट गया.
कैसे हुआ मामले का खुलासा ?– 9 वर्षीय बालक जब शाम तक अपने घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों को उसकी चिंता होने लगी. जिसके बाद बच्चे के परिजन उसे ढूंढने लगे लेकिन बच्चा उन्हें कहीं नहीं मिला. आखिरकार परिजन थाने पहुंचे और उन्होंने थाने में अपने बच्चे के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. शिकायत दर्ज कर पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की. घंटो तक मशक्कत के बाद उन्हें पास के तालाब में एक बच्चे की लाश तैरती हुई दिखाई दी.
पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों की सहायता से उस लाश को बाहर निकलवाया और परिजनों से उसकी शिनाख्त करवाई. जिसके बाद पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम में करवाया, जिसको यह सामने आया कि पानी में दम घुटने की वजह से बच्चे की मौत हो गई है. अब पुलिस को यह नहीं समझ में आ रहा था कि आखिर यह बच्चा तालाब तक कैसे पहुंचा?
जांच पड़ताल में उन्हें पता लगा कि इस क्षेत्र के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, इसलिए पुलिस ने पास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए. इनमें से ही एक कैमरे में यह 9 वर्षीय बच्चा अपने 13 वर्षीय साथी के साथ घूमता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने 13 वर्षीय बच्चे से पूछताछ की और कुछ ही समय में उस बच्चे ने सारा सच पुलिस के सामने उगल दिया.
उसने बताया कि किस प्रकार उसने उस छोटे बच्चे को बहला कर तालाब में डुबो दिया ! बरहाल इस बच्चे को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके बाद कोर्ट के आदेश अनुसार इस बच्चे पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. नाबालिग होने के कारण पुलिस के सामने इस बच्चे के लिए सजा ढूंढना थोड़ा मुश्किल है, संभावना तो यही लग रही है कि इस बच्चे को कुछ वर्षों के लिए बाल सुधार गृह में रखा जाएगा.