18 वर्ष की उम्र के पश्चात लड़के लड़कियों को नहीं करने चाहिए ये पांच काम!

18 वर्ष एक ऐसी आयु मानी जाती है जब व्यक्ति परि’पक्वता की ओर बढ़ता है. वह एक किशोर से युवा होने की ओर अग्रसर होता है और आने वाली जिंदगी जिम्मेदारियों का इंतजार करती है.

यह एक ऐसी आयु होती है जिसके बाद हम पर हल्की फुल्की जिम्मेदारियां आने लगती है जो आगे चलकर एक वयस्क और समझदार मनुष्य बनने की अपेक्षा करती है. ऐसे में 18 वर्ष के बाद की जिंदगी व्यक्ति के लिए काफी आवश्यक हो जाती है और कुछ ऐसी बातें होती है जो लड़के और लड़की दोनों को सीखनी चाहिए. यदि व्यक्ति उनका अनुसरण नहीं करता है तो कहीं ना कहीं यह उसकी आने वाली जिंदगी के लिए फायदे का सौदा नहीं रहती.

1–फि’जूलखर्ची से बचें :– इस उम्र के बात अधिकतर बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए कहीं और जाने का विचार बनाते हैं एवं अपने मम्मी पापा से पॉकेट मनी लेते हैं. ध्यान रखें की हमेशा फि’जूलखर्ची से बचें अर्थात जिन चीजों की आवश्यकता नहीं है उन्हें पैसे ना बहाएं. अगर किसी चीज के बिना काम चल सकता है तो कोशिश करें कि वह चीज ना ले.

2–संगति का ध्यान रखें :– कहा जाता है मनुष्य का च’रित्र वैसा ही हो जाता है जैसे उसकी संगति होती है. 18 वर्ष की उम्र के पश्चात उम्र का पड़ाव काफी नाजुक होता है ऐसे में यदि आप गलत लोगों की संगति में आ जाते हैं तो यह आपकी आगामी जिंदगी पर लंबे प्रभाव डालता है. बल्कि आपके दोस्त कोई बने या ना बने लेकिन आप किसी गलत दोस्त को अपनी जिंदगी में शरीक मत होने दीजिए.

3–रिलेशनशिप के चक्कर में जरूरी चीजों को ना भूले:– 18 वर्ष की उम्र के पश्चात अधिकतर बच्चों में रिलेशनशिप की होड़ लग जाती है. अधिकतर ऐसे होते हैं जो इस उम्र के आते-आते किसी के प्यार में पड़ जाते हैं. लेकिन ध्यान रखें रिलेशनशिप के चक्कर में कभी भी अपनी जिंदगी के वास्तविक मायने को ना भूले. यदि आप ऐसा करते हैं तो भूल जाइए कि आप कभी सफल हो सकेंगे.

4–पढ़ाई का रूटीन ना छोड़े :– 18 वर्ष की उम्र के पश्चात अधिकतर बच्चों की स्कूल की पढ़ाई समाप्त हो जाती है और वह कॉलेज की ओर रुख कर लेते हैं. ध्यान रखें कि इस उम्र के पश्चात आपको किसी भी सूरत में पढ़ाई से दूरी नहीं बनानी है. लेकिन यदि आप पढ़ाई से हटकर कोई दूसरा सपना देखते हैं तो उसमें जुट जाइए. कुल मिलाकर ध्यान रखें कि आपको अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाने हैं अन्य किसी चीज की ओर नहीं!

5–जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें :– इसके पश्चात लड़के लड़कियों पर अपने करियर और प्रेम संबंधित कई प्रकार की अड़चन आ जाती है. ध्यान रखें कि आप किसी भी कार्य से संबंधित कोई भी फैसला जल्दबाजी में ना लें. भले ही आपको किसी कोर्स की पढ़ाई करनी हो या आपका ब्रेक’अप हो गया हो! हर चीज के बारे में किसी जानकार से सलाह मशविरा करने के पश्चात ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे.