आपके दिमाग को तेज दौड़ाने के लिए हम एक बार फिर आपके लिए एक दिल’चस्प तस्वीर लेकर आए हैं जिसका सही जवाब देने पर आपको बड़ा ही जीनियस माना जाएगा. मित्र अगर आप एक बार में ही ऑप्टिकल इल्यूजन (optical Illusion) से जुड़ी इस तस्वीर का सही उत्तर देते हैं तो हम आपकी नजर को सलाम करते हैं.
वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती है जिनमें से हर तस्वीर अपने आप में अहम है क्योंकि यह एक प्रश्न का उत्तर होता है जो दर्शाता है कि हमारा दिमाग कितना तेज है ! चलिए बताइए आज की हमारी पेश की गई तस्वीर का सही जवाब ?
फोटो में छुपी है भेड़ बताइए कहां ?
इस आर्टिकल में पेश की गई तस्वीर को मित्रों ध्यान से देखिए और कोशिश करिए. अगर आप गौर से देखेंगे तो अवश्य ही आपको इसमें एक भेड़ नजर आएगी. वैसे तो हमने आपकी सहायता के लिए फोटो में केवल भेड़ होने का इंडिकेशन तो दे ही दिया है इसलिए आप थोड़ा सा अपने दिमाग की कसरत कीजिए.
नहीं ढूंढ पाए ? अरे कोशिश तो करिए जनाब ! अगर आप ध्यान से देखेंगे तो अवश्य ही आपको भेड़ मिल जाएगी. बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर को यूएसए के रहने वाले एक फोटोग्राफर ने ली है.
फोटोग्राफर एंथनी इंवेंस ( Anthony Evans) ने यह फोटो तब ली जब वह अपनी जीप की तरफ जा रहे थे और उन्होंने पत्थरों के बीच कुछ हलचल होती हुई देखी. दरअसल फोटोग्राफर खुद एक बार में पत्थरों के बीच चल रही इस भेड़ को नहीं देख पाए. क्योंकि पत्थरों का रंग और भेड़ का रंग एक दूसरे से इतना मिलता है कि किसी की भी नजर एक बार में चुक जाए !
इसीलिए यह बात भी सच है कि इसे ढूंढना इतना आसान भी नहीं रहा है. चलिए चिंता ना करिए हम फोटो में उपस्थित भीड़ को बताने जा रहे हैं. फोटो में इसे हाइलाइट कर दिया गया है और आप अपने प्रश्न का उत्तर बड़ी आसानी से पा सकते हैं.