VIDEO: ब्लैक साड़ी में टीचर कर रही शानदार डांस, पास खड़ा स्टूडेंट शर्माता रहा

सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियोस की भरमार है जो किसी कार्यक्रम से शूट किये जाते है. आपको सोशल मीडिया पर ऐसे अनेकों वीडियो मिल जाएंगे जो स्कूल के कार्यक्रमों से जुड़े डांस फंक्शन के है. कभी यह वीडियो बच्चों के फेयरवेल के होते हैं तो कभी अन्य किसी फंक्शन के.

ऐसा ही एक वीडियो और वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल की एक टीचर टीचर्स डे पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रही है. टीचर ब्लैक साड़ी पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. इसके साथ ही साथ उसका डांस भी अब काफी पॉपुलर हो गया है.

टीचर अकेले डांस नहीं करती बल्कि एक स्टूडेंट के साथ डांस करती है लेकिन बाद में बहुत स्टूडेंट ऐसे शर्माने लगता है कि उससे डांस होता ही नहीं. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि काली साड़ी पहनी हुई टीचर स्टूडेंट के साथ नजर आ रही है वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में गाना ओ साकी साकी… बज रहा है.

जिस पर वह काफी हॉट डांस करते हुए नजर आते हैं लेकिन पास में खड़ा स्टूडेंट बेहद शर्माने लगता है. लेकिन टीचर ऐसा बिल्कुल नहीं करती बल्कि वह बेहद शानदार तरीके से नाचते हुए अपनी धुन में मगन नजर आती है.

इस वीडियो को यूट्यूब पर मिश्रा जी ब्लॉग नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है लेकिन इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं कुछ अलग सी है. कई लोगों ने ऐसी टिप्पणियां की है कि टीचर स्टूडेंट का एक साथ डांस करना समझ में आता है.

लेकिन जिस गाने पर वह इस तरीके से डांस कर रही है उसका यह स्टाइल ठीक नहीं है. लोगों को इस टीचर का स्टाइल पसंद नहीं आ रहा. हालांकि इसे पूरी तरह से गलत भी नहीं कहा जा सकता आखिरकार ये उसकी अपनी मर्जी है. आपको यह वीडियो कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं?