भाई-बहन के बीच बनती नहीं है? इन तरीकों से करें भाई बहनों के बीच सुलह!

भाई–बहनों के बीच छोटी मोटी बातों पर नोंक झोंक तो आम बात है. यह बेहद सामान्य चीज है. लेकिन कई बार यह सामान्य चीज भी असामान्य हो चलती है और भाई बहनों के बीच होने वाले झ’गड़े घर में त’नाव का माहौल पैदा कर देते हैं.

ऐसे में इन झग’ड़ों को कम करना आवश्यक हो जाता है. इसीलिए हम आज आपको कुछ ऐसे सुझाव देने जा रहे हैं जिन्हें आप प्रयोग करके भाई बहनों के बीच दूरियां कम कर सकते हैं.

1–छोटे-मोटे झग’ड़े से प्रोत्साहन करना बंद करें :– भाई बहन अक्सर घर में छोटी मोटी बातों को लेकर झग’ड़ा करते हैं. आप शुरुआती दौर से ही उनकी छोटी गलतियों से ही उन्हें प्रोत्साहन करना बंद करें. आप भाई बहनों के बीच होने वाले झग’ड़ों को इग्नोर करते हैं तो यहां आने वाले समय में बड़े बन सकते हैं. इसिलिए छोटी मोटी बातों पर उन्हें लड़’ने ना दे और संतुलन की सलाह दे.

2– जिसकी गलती हो उसे समझाएं :– भाई बहनों के बीच में जब भी किसी बात को लेकर मनमुटाव होता है तो किसी एक की गलती अवश्य होती है. ऐसे में आप उसे डांटे जिसकी गलती हो. यदि एक ही व्यक्ति बार-बार गलती करता है तो उसे प्यार से समझाएं और उसे स्नेह के लिए प्रोत्साहित करें.

3–‌ अच्छी बातें बताएं :– अगर भाई बहनों के बीच बनती नहीं है और वह अक्सर एक दूसरे की शिकायत लेकर माता पिता के पास आते हैं तो माता-पिता को भाई बहनों को एक दूसरे की अच्छी बातें बतानी चाहिए. उन्हें इस बात का एहसास दिलाना चाहिए कि भाई बहन एक दूसरे की जिंदगी में कितने आवश्यक है! साथ ही उन्हें लड़’ने के लिए कभी प्रोत्साहित ना करें.

4– लड़ाई के नुक’सान बताएं :– माता-पिता को अपने बच्चों को यह बताना चाहिए कि लड़ाई के क्या क्या नुक’सान हो सकते हैं ? यदि वह प्यार से नहीं मानते हैं तो उनके साथ आप थोड़ी स’ख्ती भी बरत सकते हैं. ध्यान रखिए कि आप हर हालत में उनके बीच सुलह करवाने की कोशिश करें.