सोचिए आप सड़क पर चल रहे हैं और अचानक ही चारों तरफ नोटों की बारिश होने लगे, ऐसी स्थिति में क्या करेंगे आप? सामान्य सी बात है आप पैसे बटोरने लगेंगे. हालांकि वास्तविक जीवन में आपके साथ ऐसा कब होगा यह तो हम नहीं कह सकते. लेकिन अमेरिका के कैलिफोर्निया में ऐसी घटना हुई है. जहां एक हाईवे पर अचानक ही नोटों की बारिश होने लगी. नोटों की बारिश को देख कर वहां उपस्थित सभी लोग उछलने लगे, चलती गाड़ियां रुक गई और लोग पैसे बटोरने लगे. लोगों ने पैसों से थेलै भरने शुरू कर दिए.
पढ़िए घटना की पूरी जानकारी:–
रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक हाईवे पर डॉलर से लदालद एक गाड़ी चल रही थी. पूरी गाड़ी में पैसे भरे हुए थे. लेकिन अचानक ही गाड़ी का दरवाजा खुल गया. ड्राइवर को कुछ मिनट तक इस बात का एहसास नहीं हुआ, जिसके बाद दरवाजा खोलने की वजह से गाड़ी से पैसे बाहर उड़ने लगे.
बाहर पैसे उड़ते देख वहां उपस्थित सभी लोग उछलने लगे. चलती गाड़ियां अचानक रुक गई और लोगों की भीड़ ने पैसे बटोरना शुरू कर दिया. लोगों ने पैसों से थैले भरने शुरू कर दिए. घटनास्थल पर कुछ लोगों ने इस बात का वीडियो भी बनाया. जिसे बाद में किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था, और चारों तरफ हलचल मच गई.
हालांकि इनमें कुछ लोगों की खुशी तो पल भर ही रही. इस घटना की जानकारी पुलिस को लगेगी तो हाथों-हाथ पुलिस की बड़ी टीम घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद उन्होंने लोगों से वापस पैसे लेना शुरू किया. इसमें 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है क्योंकि उन्होंने भारी मात्रा में पैसे इकट्ठा किए इसके साथ ही साथ उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया. जिसके बाद उन्होंने घटनास्थल से भागने की कोशिश की हालांकि वे भागने में नाकामयाब रहे.
जानकारी के अनुसार यह सभी पैसे एक बैंक के लिए रवाना हुए थे. लेकिन किसी कारणवश गाड़ी का दरवाजा खुल गया और पैसे उड़ने लगे. पुलिस ने सभी को हिदायत दी है कि जिन लोगों ने पैसे बटोरे हैं वे जल्दी ही पुलिस को जमा करा दें. हालांकि घटनास्थल से कुछ लोगों से पैसे वापस ले लिए गए हैं, इसके अलावा एक महिला एवं एक पुरुष पर मुकदमा दायर कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
पुलिस का कहना है कि जिन लोगों ने पैसे बटोरे हैं वे स्वयं पैसे लौटा दे अन्यथा उनके पास वीडियो सबूत है. पुलिस का कहना है कि अन्यथा हम सभी एक एक करके सभी लोगों को गिरफ्तार कर लेंगे. हालांकि इस घटना के बाद कुछ लोगों ने पैसे लौटा दिए हैं लेकिन कुछ लोग अभी भी फरार है.