दूल्हे के शादी से इंकार के कारण परिजनों ने लड़की की करवाई शादी क’टारी से

प्राचीन भारतीय परंपराओं ने हमने ऐसे कई किस्से सुने हैं जब दुल्हनें राजा की तल’वार या चाकू से शादी करती थी. इस बात का जिक्र कई फिल्मों में भी देखने को मिलता है, इतिहास में भी ऐसे कुछ किस्से मशहूर हैं जिनसे इस परंपरा का हमें ध्यान लगता है. ऐसा ही एक किस्सा वर्तमान समय में भी सामने आया है, हालांकि यह मामला भारत से बाहर का बताया जा रहा है.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक बाली की है, जानकारी के अनुसार बाली में रहने वाली 22 साल की नि पुटु मेलिना (Ni Putu Melina) की हाल ही में शादी होने वाली थी. बताया जा रहा है कि 12 जनवरी को उनकी शादी तय की गई थी.

परिवार वालों ने शादी की सभी तैयारियां भी कर ली और वह इसके लिए काफी उत्साहित भी थे. लेकिन इस शादी से 2 दिन पहले यानी कि 10 जनवरी को ही मेलिना के होने वाले दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया. हालांकि उसने शादी से क्यों इंकार किया इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

बताया जा रहा है कि इस समय मेलिना गर्भवती है और इसीलिए उसके घर वाले उसकी भी शादी किसी भी प्रकार से टालना नहीं चाहते थे. अपने दूल्हे से मिलने वाले धो’खे का कारण मेलिना ने उसी दिन शादी करने का फैसला किया. और उसके परिजनों ने उसकी सांकेतिक शादी का आयोजन किया.

शादी की सभी रश्में निभाई गई और मेलिना ने क’टारी यानी चाकू से शादी की. हालांकि मेलिना का यह कदम देखकर काफी लोगों को अजीब भी लगा और कुछ लोग उनकी आलोचना भी करने लगे लेकिन शायद उनके दिमाग में कुछ और ही चलने लगा जिस वजह से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.

कुछ लोग मेलिना के इस कदम का कारण उनके गर्भवती होने को बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग उनके शादी टूटने का कारण भी उनके गर्भवती होने को ही बता रहे हैं. हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.