एक ही इंसान से शादी करना चाहती है यह दोनों सहेलियां : सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ढूंढ रही हैं लड़का!

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि तमाम प्यार दुलार के बावजूद भी महिलाएं अपने पति को लेकर बेहद संवे दनशील होती है और वह किसी भी सूरत में उसे अन्य के साथ नहीं देख सकती. आखिरकार सही भी है पति पत्नी के बीच का प्यार बांटना इतना आसान नहीं होता!

लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अलग ही मु’द्दा उभर कर सामने आया है जहां दो महिलाएं एक ही व्यक्ति से शादी करना चाहती है. वैसे तो यह मुद्दा हमारे देश का नहीं है लेकिन फिर भी यह सोशल मीडिया पर इन दिनों छाया हुआ है.

‘सेंससी मलेशिया’ नामक एक फेसबुक पेज पर इन दोनों सहेलियों ने पोस्ट के माध्यम से बताया है कि यह दोनों ही एक ही व्यक्ति से शादी करना चाहती है. इस फेसबुक को पेज की पोस्ट में लिखा गया है कि दोनों सहेलियां एक ऐसे लड़के की तलाश में है जो दोनों से शादी कर ले.

उन्होंने लिखा है कि वह दोनों बेस्ट फ्रेंड है और वह एक दूसरे को समर्पित है ऐसे में वह एक दूसरे की सौतन बनने में भी कोई दिक्कत नहीं समझती. केवल इतना ही नहीं इस पोस्ट के जरिए दोनों ने अपनी पसंद भी बताई है और अपनी डिटेल भी शेयर की है.

फेसबुक पेज के अनुसार इनमें से एक सहेली की उम्र 31 वर्ष है तो वहीं दूसरी युवती 27 की है. बताया जा रहा है कि 31 वर्ष की लड़की एक बच्चे की मां है वहीं 27 वर्षीय लड़की अपना खुद का एक लॉन्ड्री बिजनेस चलाती है. दोनों ने इस पोस्ट के माध्यम से लिखा है कि उन्हें कोई ऐसा लड़का चाहिए जो उन्हें वैसे ही एक्सेप्ट करें जैसे वे दोनों हैं.

वह दोनों किसी भी सूरत में दूसरे से जुदा नहीं हो सकती है यदि ऐसे में कोई उनको पत्नीयां कबूल करता है तो उन्हें रिश्ता मंजूर है. बता दें कि इस फेसबुक पोस्ट को जैसे ही भारतीय लोगों ने देखा तो वह अपने दोस्तों को टैग करके उनके मजे लेने लगे. साथ ही लोग कमेंट बॉक्स में ऐसे कई लोगों के नाम लिखे लगे जो शादी करना चाहते हैं.