भारतीय मां : 6 प्रकार की होती है इंडियन मॉम्स, जानिए आप पर क्या सूट होता है?

मां ममता की मूर्ति होती है लेकिन हर मां का स्वभाव एक जैसा नहीं होता. हालांकि ऐसी बहुत सी विशेषताएं होती है जो हर मां में कॉमन पाई जाती है लेकिन फिर भी कुछ ऐसी बातें भी होती है जो अलग होती है. आज हम उन्हीं स्वभाव का आधार पर विभिन्न प्रकार की मांओं के स्वभाव के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं.

1– हर चीज परफेक्ट चाहने वाली मां :– ऐसी मां स्वयं के साथ-साथ घर के सभी सदस्यों को बेहद गंभीर अनुशासन में बांधे रखती है. ऐसी मांओ को हर चीज परफेक्ट पसंद आती है उन्हें किसी भी चीज में गड़बड़ी पसंद नहीं होती. वह घर की साफ सफाई से लगाकर हर चीज का बेहतर ख्याल रखती है और यदि कोई नियम का उ’ल्लंघन करता है तो शायद उस मां के गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है. ऐसी मांओं को केवल अनुशासन में रहकर ही इंप्रेस किया जा सकता है.

2– चिं’ता करने वाली मां:– कुछ मांए ऐसी होती है जिन्हें हर छोटी-मोटी बात की चिंता हो जाती है. तिनके जितनी बात में भी वह चिंता में डूब जाती है और फिर उसी के बारे में विचार करने लगती है. ऐसी मां अ’विश्वास में डूबी हुई होती है और उन्हें हर बात में गड़बड़ी का अंदेशा होता है.

3–अंध’विश्वासी मां:– बहुत सी मांए ऐसी होती हैं जिन्हें हद से ज्यादा अंधविश्वास होता है. वह नजर टोटके जैसी चीजों में काफी हद तक विश्वास रखती है. ऐसी मां हर प्रकार की पूजा पाठ उसके बारे में जाने बगैर ही करती रहती है और प्रार्थना के जरिए सब कुछ पाने की इच्छा रखती है. ऐसी माएं हर प्रकार के व्रत-त्योहार करने में भी यकीन रखती है.

4–रसोई की रानी मां:– कुछ मां को अपने बच्चे के खाने की चिंता लगी रहती है. ऐसी मां घर के सदस्यों के लिए ज्यादातर विभिन्न प्रकार के भोजन बनाती रहती है और स्वाद का पूरा ध्यान रखती है. ऐसी मां को स्वादिष्ट भोजन बनाने और खिलाने में काफी रुचि रहती है.

5–पढ़ाई पर जोर देने वाली मां :– वहीं कुछ मां ऐसी भी होती है जो बच्चों की पढ़ाई को लेकर बेहद सी’रियस रहती है. वह अपने बच्चों को हर वक्त पढ़ने के लिए प्रेरित करती रहती है और अपेक्षा करती है कि उनके बच्चे अधिक से अधिक पढ़ाई करें. ऐसी मांओं को मार्क्स से काफी ज्यादा प्यार होता है.

6–फैशन और शॉपिंग वाली मां :– कुछ मां ऐसी भी होती है जिन्हें शॉपिंग और फैशन से काफी ज्यादा प्यार होता है. उन्हें नए नए कपड़े खरीदने में बेहद रूचि होती है और वह हर समय खरीदारी के बारे में सोचती रहती हैं. वह अपने बच्चों की फैशन के बारे में भी काफी ज्यादा ख्याल रखती है और उन्हें भी बढ़िया से बढ़िया सुविधाएं देने का प्रयास करती है.