आपके दिमाग की कसरत करवाने के लिए हम आपके लिए एक बार फिर ऑप्टिकल इल्यूजन (optical illusion) से जुड़ी एक दिल’चस्प तस्वीर लेकर आए हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं ऑप्टिकल इल्यूजन यानी की आंखों का धोखा. इस कड़ी में ऐसी तस्वीरें शामिल होती है जो दिखने में कुछ और लगती है लेकिन उनकी सच्चाई कुछ और होती है!
ऐसी तस्वीरें इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि इससे हमें हमारे दिमाग की क्षमता का मालूम पड़ता है. यह इस बात का भी सबूत है कि हम किसी चीज को कितनी बारीकी से और तेज नजर से देख सकते हैं. इसीलिए आपके लिए लेकर आए हैं यह एक और तस्वीर जिसमें पांच चेहरे छिपे हुए हैं.
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होने के बाद कई लोगों ने इस तस्वीर में छिपे सभी चेहरों को ढूंढने की कोशिश की है लेकिन अधिकतर लोग सही स्पष्ट उत्तर नहीं दे पाए हैं.
कीजिए दिमाग की कसरत
जैसा कि आप देख सकते हैं कि वायरल तस्वीर में एक इंसान की आकृति दिखाई देती है. जिसमें से आपको सभी संभावित चेहरे ढूंढ कर निकालने है. इनमें से अगर आपने तस्वीर को ध्यान से देखा हो तो एक दो चेहरे तो आसानी से पकड़ में आ जाते हैं.
लेकिन यह तस्वीर तब पेचीदा हो जाती है जब दो से आगे नहीं बढ़ पाते. इसलिए आपकी सहायता के लिए हम बता दें कि इस तस्वीर में वास्तविकता में 5 चेहरें छिपे हुए हैं. इनमें से दो तो आपको स्पष्ट दिखाई देंगे लेकिन बाकी ढूंढने में आपकी हालत पतली जरूर हो सकती है!
सही जवाब ? क्या आपने इस तस्वीर को ध्यान से देखा है और आप इस तस्वीर के संभावित सही उत्तर ढूंढ पाए हैं ? हो सकता है कि आप में से कुछ तुर्रम खान ने सभी चेहरे ढूंढ लिए हैं लेकिन सभी ऐसा नहीं कर पाए होंगे!
आप इस तस्वीर में बने गोलू को देखिए तो आपको पता लगेगा की तस्वीर में लड़की का चेहरा कौन सा है और लड़के का चेहरा कौन सा है? पहला चेहरा एक लड़की का है दूसरा चेहरा भी एक लड़की का है वहीं तीसरा चेहरा एक पुरुष का है और चौथा चेहरा भी एक पुरुष का है. जबकि पांचवा चेहरा एक लड़की का है. इस हिसाब से इस तस्वीर में तीन लड़कियों और दो लड़कों के चेहरे हैं.