सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स काचा बादाम….! गाना गुनगुना रहा है. हालांकि इस गाने के सुर हर किसी को समझ में नहीं आ रहे हैं लेकिन फिर भी दुनियाभर में इस गाने को पॉपुलरटी हासिल हो चुकी है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों हर कोई इस गाने के लिरिक्स पर नाचता हुआ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि काचा बादाम गुनगुनाने वाले इस शख्स का नाम है “भुबन बादायकर”. जो पश्चिम बंगाल के जिला बीरभूम के गांव कुरालजुरी के रहने वाले हैं.
काचा बादाम ? भुबन वास्तव में बादाम नहीं बेचते हैं, बल्कि वह मूंगफली बेचते हैं. दरअसल बांग्ला में मूंगफली को बादाम कहा जाता है इसीलिए वह गुनगुनाते हैं काचा बादाम. यह गाना उन्होंने बंगाल के 52 लोग गीत के आधार पर बनाया ताकि वह अपने खरीदारों का ध्यान आकर्षित कर सकें.
भुबन बादायकर काफी आर्थिक तंगी में संघर्ष कर रहे हैं और वह घर की टूटी फूटी चीजों के बदले बदले मूंगफली बेचते हैं. वह किस घर के किसी भी पुराने सामान के बदले मूंगफली देते हैं और ऐसे करके वह प्रतिदिन लगभग ₹200 कमा लेते हैं.
उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी भी है. उनका परिवार काफी आर्थिक तंगी से गुजर रहा है और उनके पास अपने बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा और खाने के लिए बेहतर खाने की व्यवस्था भी नहीं है. उनका वायरल वीडियो लोगों द्वारा काफी लाइक किया जा रहा है लेकिन इसके बदले में उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कोई कुछ नहीं कर रहा.
भुबन गांव गांव जाकर मूंगफली बेचते है और काफी मेहनत करने के बाद ही उन्हें दो वक्त की रोटी के बराबर पैसे नसीब होते हैं. यहां सबसे अच्छा तो यही होगा कि उनकी सहायता के लिए दर्शकों को कुछ पैसे उन्हें अवश्य देने चाहिए.