महिला का दावा : मैं घर में रहूं, कहीं जाऊं या नाहाऊं एक कौआ करता है मेरा पीछा!

हमने कई बार कई लोगों को ऐसा दावा करते हुए देखा है कि कोई व्यक्ति उनका पीछा करता है या उन पर नजर रखता है. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि आपका पीछा कोई जानवर करता हो? या फिर एक कौवा हर समय आपके पीछे लगा रहता हो?

वाकई में यह सुनने में काफी अजी’ब है साथ ही आपको ऐसा भी लगेगा कि यह असंभव है.लेकिन ब्रिटेन के रहने वाली 34 वर्षीय बिजनेस कंसलटेंट सोफी जोंस ने दावा किया है कि एक कौवा हर समय उनका पीछा करता है. इस महिला ने अपनी यह समस्या सभी के साथ शेयर की है और उन्होंने द सन के साथ अपना यह मामला साझा किया.

सोफी का कहना है कि यह कौवा हर समय उनके पीछे लगा रहता है यहां तक कि जब नहाती है तब भी उन्हें घूरता है. जब वह नहाने के लिए अपने बाथ टब में जाती है तो उसी समय वह कौवा वहां आ जाता है और घुरने लगता है.

सोफी ने यह भी बताया कि वह उनके घर और कार की खिड़की पर भी अपनी चोंच मारता रहता है. वह कहीं भी जाए कौवा तुरंत उसके पीछे-पीछे आ जाता है. केवल इतना ही नहीं सोफी को ऐसा लगता है कि यह कौवा उन पर नजर रखता है. उनका कहना है कि वह समुंदर के किनारे भी अगर चली जाए तो यह कौवा वहां भी पहुंच जाता है.

हो गई है परेशान !

सोफी का कहना है कि वह इस कमरे से इस कदर परेशान हो चुकी है कि अब उन्हें बाहर जाने में भी डर लगने लगा है. सोफी कहती है कि वह समझ नहीं पाती कि आखिर ऐसा उनके साथ ही क्यों होता है? सोफी का कहना है कि उन्होंने इसके पीछे कारण ढूंढने का भी प्रयास किया लेकिन वह कुछ नहीं ढूंढ पाई.

उनका कहना है कि अब वह बाहर बैठकर धूप लेने में भी हिचकी चाहती है क्योंकि वहां भी कौवा पहुंच जाता है. यहां तक कि कई बार तो यह कौवा उनके घर में घुस जाता है और लाख कोशिशों के बावजूद बाहर नहीं निकलता.