कुछ लोगों को मैथ्स के नाम पर ढेला भी नहीं आता वहीं कुछ लोग तो बचपन से ही मैथ्स में काफी एक्सपर्ट होते हैं. अब यह बात भी किसी से छिपी नहीं है कि गणित में होशियार विद्यार्थियों की संख्या हमेशा से काफी कम रही है.
यहां पर ऐसे लोग ज्यादा मौजूद है जो शुरुआत से ही गणित से भागते आए हैं और उन्हें गणित काफी नापसंद लगती है. लेकिन गणित भी थोड़ा ठहरी ढीट जो आसानी से किसी का पीछा छोड़ती ही नहीं है. क्योंकि यह एक ऐसा विषय है जो कहीं ना कहीं हम से वापस टकरा जाता है.
बरहाल आजकल इसके कुछ ट्रिक्स भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं जिनमें काफी अलग तरीके से क्वेश्चंस को सॉल्व करने के तरीके बताए जाते हैं. ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब चुटकियों में ट्रिक के जरिए हो जाते हैं.
इन सवालों में गणित के सामान्य रूल नहीं लगते हैं. ऐसा ही एक सवाल हमने भी आपके सामने पेश किया है जिसे आप सॉल्व करने की कोशिश कर सकते हैं. इस सवाल में भी गणित के सामान्य नियम नहीं लगेंगे बल्कि काफी दिलचस्प तरीके से यह चुटकियों में हो जाएगा अगर आप थोड़ा ठीक से सोचेंगे.
इस वायरल वीडियो में 1+5 का जवाब 12 लिखा गया. हालांकि 1+ 5 का जवाब 6 होता है लेकिन यह एक ट्रिकी क्वेश्चन है. इसके बाद अगले पॉइंट में 2+10 का जवाब 24 लिखा गया है और उससे अगले में 3+15 का जवाब 36 लिखा गया है. आपसे पूछा गया है कि अगला 6+30 का जवाब क्या होगा?
आप भी इस सवाल को सोल्व करने की कोशिश कीजिए और अगर बात नहीं बन सके तो वीडियो देखकर इसका उत्तर पाइए. इसके लिए आपको थोड़ा पेन चलाना पड़ सकता है क्योंकि कोरा मोरा मन में ही दिमाग चलाने से शायद बात ना बने. लेकिन जिसे थोड़ा बहुत भी ट्रिक का ज्ञान होगा वह इसे आसानी से कर लेगा.