हर प्रेम कहानी की परिभाषा ही यह होती है कि उसमें किसी प्रकार की बाधाएं ध’र्म, जा’ति, रंग रूप, अमीर-गरीब नहीं देखा जाता. जो दो व्यक्ति एक दूसरे से प्रेम करते हैं वह अपने जीवन में संपूर्ण समर्पण के पश्चात हर उस इंसान से ल’ड़ने को तैयार हो जाते हैं जो उनकी प्रेम कहानी के बीच आता हो.
हमने अपने आसपास ऐसे दर्जनों प्रेम कहानियां देखी है. जिनसे हमें सच्चे प्यार के होने का एहसास होता है. लेकिन आज हम जिस प्रेम कहानी के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं वह ऐ’तिहासिक है. शायद ऐसा पहले कभी न हुआ हो.
बताया जा रहा है कि यह मामला अयोध्या के स्थान नंदीग्राम भरतकुंड का है. जहां शिव कुमार वर्मा नाम के एक लड़के ने अंजली सिंह नाम की एक लड़की के साथ वैदिक मं’त्रोचार और प्राचीन मंदिर में सात फेरे लिए.
दरअसल ये इसलिए खास है क्योंकि दूल्हा शिवकुमार एक सामान्य युवक है जबकि दुल्हन अंजली कथित तौर पर एक कि’न्नर है. शिव कुमार का कहना है कि आज से लगभग डेढ़ साल पहले अंजलि से उनकी मुलाकात हुई थी जिसके बाद दोनों में प्यार हुआ. दोनों एक दूसरे को चाहने लगे और उन्होंने शादी करने का फैसला लिया.
लेकिन शिव कुमार के परिवार जन इस शादी के लिए राजी नहीं थे क्योंकि वह अंजलि की शारीरिक दुर्बलता के कारण उसे अपनाने को तैयार नहीं थे. लेकिन फिर भी दोनों ने एक दूसरे से शादी की और अब उनका कहना है कि वह भविष्य में किसी बे’सहारा बच्चे को गोद लेकर अपना परिवार आगे बढ़ाएंगे.
नंदीग्राम के प्राचीन मंदिर में पंडित अरुण कुमार तिवारी ने भगवान को साक्षी मानकर इनकी शादी को संपन्न करवाया. बताया जा रहा है कि शादी में अंजली के परिवार से उनकी बहन और बहनोई शरीक हुए और उन्होंने ही अंजली का कन्यादान किया. इस दौरान शादी के प्रांगण में गांव के कई लोग भी मौजूद रहे.