पार्टी हो रही है, ये वीडियो तो आपने देखा ही होगा !
इस वीडियो में लड़की कहती हुई नज़र आ रही है- ‘ये हमारी कार है और ये हम है, ये हमारी पार्टी हो रही है।’ अभी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाला वीडियो यही है। पर क्या आप इस वीडियो के पीछे का राज जानते है , ये पार्टी गर्ल कौन है जिनका वीडियो इतना वायरल हुआ !
तो आइये जानते है इस वीडियो ट्रेंड के बारे में सब कुछ
जिस लड़की का ये वीडियो वायरल हुआ है इनका नाम है ‘दानानीर मोबीन’ और ये पाकिस्तान की राजधानी ‘इस्लामाबाद’ की रहने वाली है। इनकी उम्र सिर्फ 19 साल है, इन्हे music का शौक है और ये ड्रम बजाती है।
दानानीर मोबीन का कहना है कि – ‘ये उनकी सबसे casual video selfie (इत्तिफाक से बना वीडियो) थी। जो उन्होंने बिना सोचे समझे शूट की थी’ और देखते ही देखते ये उनका वीडियो सुपर हिट हो गया। भारत- पाकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में बहुत वायरल हो रहा है ये वीडियो। इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए भारत और पाकिस्तान के आर्मी सैनिक ने भी इस पर वीडियो बनाये है
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा – ‘मुझे बहुत ही गर्व है और ख़ुशी का अनुभव हो रहा है क्योकि इसने दोनों देशो के बीच लम्बे समय बाद दोस्ताना बातचीत का रूप ले लिया है और मुझे गर्व है कि मैं इसका कारण बनी, मुझे बहुत सारे ट्वीट्स मिल रहे है जहां लोग कह रहे है आपने कुछ ऐसा किया जो पहले कोई नहीं कर पाया। मुझे भारत से बहुत प्यार है और सरहाना मिल रही है, मुझे इसकी बहुत ख़ुशी है। दोनों महान देशों के बीच प्यार और मोहब्बत से शांति स्थापित करने के लिए बातचीत शुरू करनी चाहिए’
इस ट्रेंड के बाद कैसे दानानीर मोबीन की लाइफ बदल गयी
जी हाँ दानानीर मोबीन की लाइफ बिलकुल बदल गयी है इस ट्रेंड के बाद। जब उन्होंने ये वीडियो पहली बार पोस्ट किया तब उनके इंस्टाग्राम पर सिर्फ 1 लाख से ज्यादा followers थे, लेकिन इस वीडियो के ट्रेंड में आने के बाद बहुत तेजी से उनके इंस्टाग्राम के फोल्लोवेर्स बढ़ने लगे और देखते ही देखते आज उनके 14 लाख से ज्यादा फोल्लोवेर्स हो गए है।
और उनके लिए सबसे बड़ी खुशी की बात ये है की उन्हें इंस्टाग्राम पर verified का badge मिल चूका है। इसका मतलब उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर Blue Tick लग चूका है। अब दानानीर मोबीन आम इंसान से एक सेलिब्रिटी बन गयी है। अभी भी उनके इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स की सँख्या बढ़ती ही जा रही है।
और उनके यूट्यूब चैनल को भी बहुत फायदा हुआ है , उनके यूट्यूब चैनल पर भी 1.5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके है जो और भी बढ़ते जा रहे है।
उनके इंस्टाग्राम पर 10 लाख (1M) फोल्लोवेर्स पूरे होने पर उन्होंने इसे पार्टी करते हुए सेलिब्रेट भी किया। आप नीचे वीडियो में देख सकते है उन्होंने ने इस सफलता को कैसे सेलिब्रेट किया अपने दोस्तों के साथ-
भारत में तो ये हाल है कि बड़े – बड़े नेता अभिनेता और आम लोग सभी इस वीडियो से मिलता – जुलता ट्रेंड वीडियो बना रहे है।
तो आइये देखते है किन किन bollywood celebrities ने इस पर कैसे कैसे वीडियो बनाये है
bollywood अभिनेता रणवीर सिंह कहाँ पीछे रहते है , उन्होंने इस से मिलता एक बहुत ही फनी वीडियो बनाया और उनके इस तरह का अंदाज़ उनके fans को बहुत पसंद आता है , उन्होंने पार्टी अंदाज़ में कहा –
“ये हमारा गाजर का हलवा है, ये हम है
और ये हमारी पार्टी हो रही है”
मशहूर क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल की wife धनश्री वर्मा चहल ने भी इस ट्रेंड को follow करते हुए , अपने एक पंजाबी गाने की शूटिंग के दौरान एक वीडियो बनाया था जिसे उनके fans ने बहुत पसंद किया।
और मज़ेदार वाकया तो तब हुआ जब एक राजनेता ने चुनाव रैली में भी इस ट्रेंड को नहीं छोड़ा , जी हां ऐसा ही कुछ वाकया देखने को मिला बंगाल चुनाव की रैली में-
बंगाल चुनाव की एक रैली में इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक राजनेता ने कहा –
” ये बंगाल की प्रभुत जनता है , ये हम सब है, और बंगाल में परिवर्तन की तैयारी हो रही है. “