सोशल मीडिया पर रोजाना ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी हुई हजारों तस्वीरें वायरल होती है. ऑप्टिकल इल्यूजन यानी कि आंखों का धो’खा! यानी कि कुछ ऐसी चित्रात्मक या अंकात्मक पेशकश जो आपके दिमाग को कं’फ्यूज कर दे.
इस कड़ी में रोजाना कुछ प’हेली नुमा सवाल अथवा कुछ ऐसी तस्वीरें भी वायरल होती है जिसमें आपको सही जवाब देना होता है.जिनका यदि आप सही जवाब देते हैं तो यह आपके तेज आई क्यू को दर्शाते हैं. वहीं ऐसे प्रश्न कहीं ना कहीं आपकी पर्सनैलिटी को भी दिखाते हैं. इसीलिए ऐसा ही एक चित्रात्मक प्रश्न हम आपके लिए और लेकर आए हैं.
जिसमें आपको प्रस्तुत चित्र देखकर बताना है कि आप इस चित्र में क्या देख सकते हैं? वैसे यह काफी लाइन वाली सुंदर सी सरल तस्वीर है जिसमें ज्यादा कोई रंग भी नहीं डाले हुए हैं. इस चित्र को बेहद सामान्य तरीके से बनाया गया है लेकिन यह दिखने में इतनी सामान्य नहीं है.
तस्वीर को यदि आप ध्यान से देखें तो इसमें आपको एक बैठी हुई महिला का शरीर दिखाई देगा वहीं एक ओर आपको एक ऐसे पुरुष का चेहरा भी दिखाई देगा जो थोड़ा गु’स्से में लग रहा है! आपको इस तस्वीर को देखकर यह बताना है कि आपको पहले क्या दिखाई देता है? क्योंकि हर सादी सी दिखने वाली तस्वीर ही आपके दिमाग का हाल बयां करेगी.
यदि आप इसमें पहले एक गुस्सै’ल पुरुष का चेहरा देखते हैं तो यह आपके नकारात्मक मस्तिष्क का चिन्ह है. यदि आपको इस चित्र में पहली बार एक महिला की तस्वीर दिखाई देती है तो यह आपके दिमाग में सकारात्मक प्र’भावी सोच को दिखाता है. साथ ही यह आपकी सहिष्णुता और कोमलता को भी दर्शाता है.
अर्थात आपके मस्तिष्क में वह हि’स्सा ज्यादा प्रभावी है जो तमाम स’मस्याओं के बावजूद भी अच्छी चीजों को देख सकता है. आपको यह तय करना है कि आपने पहले दोनों में से कौन सी तस्वीर देखी?