पतंग उड़ाते वक्त बच्चों के साथ हमने कई प्रकार के हादसे देखें और सुने हैं. कई बार बच्चे पतंग उड़ाते समय इतने मंत्रमुग्ध हो जाते हैं कि उन्हें ऊंचाइयों का कोई ख्याल नहीं रह जाता और वह सीधे नीचे गिर जाते हैं, प्रत्येक वर्ष ऐसी हजारों घटनाएं देखी जा सकती है.
लेकिन यह मामला बिल्कुल अनोखा है जहां एक लड़का पतंग उड़ाते समय पतंग के साथ ही उड़ गया, वह पतंग की डोर के साथ मिनटों तक हवा में झूलता रहा. श्रीलंका में हुई यह घटना बेहद आश्चर्यजनक और गंभीर है.
दरअसल श्रीलंका में जाफना पॉइंट के पेड्रो इलाके में कुछ दिनों पहले एक सार्वजनिक पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें आसपास के क्षेत्र के सबसे अच्छे पतंगबाजो ने हिस्सा लिया था. तभी इस प्रतियोगिता में एक समूह एक बेहद विशाल पतंग लेकर आए.
इस समूह ने इस विशाल पतंग को उड़ाने की कोशिश की, इससे एक मजबूत रस्सी भी बांधी गई और तीन लोग इसे उड़ाने का प्रयास करने लगे. जैसे ही पतंग हवा में उड़ने लगी तो उसके मुहाने पर खड़ा एक लड़का भी हवा में ऊपर उड़ने लगा. दरअसल इस लड़के ने पतंग की रस्सी नहीं छोड़ी.
देखते ही देखते लड़का हवा में ऊपर उड़ने लगा और लोग चिल्लाने लगे. लड़का उड़ते उड़ते 40 फीट से भी ऊपर चला गया, तभी वहां उपस्थित लोगों ने पतंग की रस्सी नीचे खींचनी शुरू की. काफी देर तक मशक्कत के बाद जब पतंग नीचे आने लगी तब भीड़ थोड़ी शांत हुई.
- ये भी पढ़ें- Alexa की इस गलती के कारण Amazon को मांगनी पड़ी माफी, छोटी बच्ची को दिया जानलेवा चैलेंज
- ये भी पढ़ें- 99% लोग नहीं बता पाते है: सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में छुप कर बैठा है तेंदुआ
- ये भी पढ़ें- ये हैं दुनिया की कुछ अजीबोगरीब रीति रिवाज और मान्यताएं, जानें क्यों करते है ये ऐसा:-
जब पतंग कुछ 15 फीट ऊपर थी तभी लड़के ने जोर से ऊपर से छलांग लगा ली. इस वजह से वह नीचे धड़ाम से आ गिरा, नीचे गिरने की वजह से उसके पैर में फैक्चर हो गया और शरीर पर हल्की-फुल्की चोटें लग गई.