बिन दुल्हन को लिए ही वापस रवाना हुई बारात, बीच में पुलिस की इस तरकीब से जुड़ी टूटी हुई शादी

शादियों में गड़बड़ी होना आजकल आम बात हो गई है. थोड़ी सी ऊंच-नीच हुई नहीं की शादी टूट जाती है. यह वर और वधु दोनों पक्षों के लिए ही नुकसानदेह है. यदि शादी में कुछ समस्या आ जाती है तो शायद ही ऐसा कोई होता है जो उसे सुलझा सके.

ऐसे में पुलिस का तो सवाल ही पैदा नहीं होता, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि जहां पुलिस पहुंच जाती है वह बात ज्यादा बिगड़ती जरूर है. लेकिन उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पुलिस ने एक बड़ा मानवीय काम किया है जो उनकी छवि को अलग करता है.

दरअसल यहां पहुंची एक बारात दुल्हन को बिना लिए ही वापस लौटने को उतारू हो गई थी. लेकिन बीच में ही पुलिस कर्मचारियों ने कुछ ऐसा किया कि लगभग टूटी हुई शादी झटके में वापस जुड़ गयी. यह दृश्य देखकर आसपास के लोग पुलिस को भगवान कहने लगे और कहने लगे कि रब ने बना दी वापस जोड़ी.

दोनों पक्षों में क्या विवाद हुआ?

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के अजनर थाना क्षेत्र के ग्राम बघौरा में यह सारा मामला हुआ था. यह घटना 22 फरवरी की बताई जा रही है. दरअसल बाराती और धराती पक्ष में खाने को लेकर बात बिगड़ गई.

यहां भगोरा गांव में रहने वाले पप्पू अनुरागी की बेटी संगीता का विवाह राजकुमार अनुरागी से तय हुआ था. झांसी जनपद से इस गांव में बारात आई और शादी की सभी रस्में संपन्न हुई. लेकिन शादी में बनाए हुए खाने को लेकर दोनों पक्ष में झपट हो गई. वर पक्ष को खाने को लेकर कुछ समस्या थी लेकिन बाद में दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बारात बिना बहू को लिए ही मौके से चली गई.

इस घटना की जानकारी जैसे ही वहां के थाना प्रभारी लाखन सिंह को मिली वह अपनी टीम के साथ तुरंत ही बारात के पीछे निकल गए. उन्होंने बारात का पीछा किया और देवरी बांध के पास बारात को रोककर उन्हें वापस चलने की गुजारिश की.

थाना प्रभारी बारात को वापस गांव ले आए और दोनों पक्षों को बैठाकर अच्छी तरह से समझाया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस प्रभारी ने लगभग इससे टूटे हुए रिश्ते को वापस जोड़ा. प्रभारी के इस सराहनीय कदम के बाद सभी ग्रामवासी उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं.