नर्स बनना चाहती थी सनी लियोन लेकिन इस एक वजह के कारण बन गई थी पो’र्न स्टार?

अभिनेत्री सन्नी लियोन (Sunny Leone) से आप अच्छी तरह वाकिफ हैं जिन्हें आपने अब तक कई फिल्मों और गानों में एक्टिंग करते हुए देखा होगा. सनी लियोन ने साल 2012 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और वह अब तक एक्टिंग में ही बनी हुई है.

आपको बता दें की हिंदी के अलावा सनी लियोन ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मराठी फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि शुरुआती दौर पर सनी लियोन की हिंदी अच्छी ना होने के कारण उनकी जगह किसी और हीरोइन से डायलॉग बुलवाये जाते थे.

लेकिन एक एक्टर बनने से पहले सनी लियोन की जिंदगी कुछ अलग थी और वह अपना प्रोफेशन छोड़कर एक्टिंग में आई थी. गौरतलब है कि ऐक्टर बनने से पहले सनी लियोन एक पो’र्न स्टार हुआ करती थी.

19 साल की अवस्था में ही शुरू कर दिया था पो’र्न इंडस्ट्री में काम

आपको बता दें कि सनी लियोनी (Sunny Leone) ने महज 19 साल की अवस्था में ही पोर्न इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. लेकिन वह कभी भी एक पॉ’र्न स्टार बनना नहीं चाहती थी. यहां तक कि उन्होंने कभी एक ऐक्टर बनने का सपना भी नहीं देखा था.

सनी लियोन (Sunny Leone) बताती है कि वह अपने जीवन में हमेशा से कुछ ऐसा करना चाहती थी जिसमें लोगों की सेवा जुड़ी हुई हो. इसके लिए बहुत नर्स बनने का रास्ता चुन चुकी थी और नर्स बनने के लिए पढ़ाई भी कर रही थी. लेकिन जीवन के व्यवहारिक खर्चों के लिए भी सनी लियोनी को हमेशा से कमी का सामना करना पड़ रहा था और वह इस से बाहर निकलना चाहती थी.

जिसके बाद वह बिना कुछ सोचे समझे एक ऐसे रास्ते पर चल पड़ी जहां मोटे पैसे कमाए जा सकते थे. अपनी इसी हसरत की वजह से सनी लियोनी ने ए’डल्ट फिल्मों में काम करने लगी और बाद में इस से बाहर निकल नहीं पायी. उस दरमियान को एक जर्मन बेकरी में वेट्रेस के तौर पर भी काम किया करती थी. सनी लियोन का कहना है कि उस दरमियान लोग उनसे खूब गलत व्यवहार भी करते थे.

लेकिन बाद में बहुत पो’र्न इंडस्ट्री में पूरी तरह से जा चुकी थी और उन्होंने कई पो’र्न फिल्मों का निर्देशन भी किया था. जिसके बाद आखिरकार उन्होंने इस काम को छोड़ने का निश्चय कर लिया और आज वह एक अलग जिंदगी जी रही है.