कई बार देखा जा सकता है कि किसी के आसान सिग्नेचर को बड़ी आसानी से कॉपी कर लिया जाता है और यह कई बार बड़ी धांध’ली का कारण भी बन जाता है. जिसके कारण कई बार अलग-अलग लोगों को यह हिदायत दी जाती है कि वह अपना थोड़ा कठिन सिग्नेचर बरतें. ताकि उसे लोग आसानी से कॉपी ना कर सके.
इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सिग्नेचर की तस्वीर वायरल हो रही है जिसकी वजह से मींम्स और जोक्स की बाढ़ आ गई है. इस सिग्नेचर की तस्वीर इंडियन पुलिस सर्विस के अधिकारी रूपिन शर्मा ने शेयर की है जिस पर एक यूजर ने लिखा है कि इसे वेरीफाई करने में तो नानी याद आ जाती होगी.
साथ ही तस्वीर पर यह भी लिखा गया है कि सिग्नेचर का बाप ! जिसके बाद लिखा गया है कि आज तक सिग्नेचर तो बहुत देखे हैं लेकिन यह तो सब का बाप है…! सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के बारे में होने के बाद से ही लोग इसकी कॉपी बनाने के लिए जुट गए हैं. वैसे तो यह देखने में काफी कठिन लगता है और शायद इसकी कॉपी बनाना भी असंभव है लेकिन फिर भी कोशिश करने में क्या हर्ज है?
तस्वीर के वायरल होने के बाद इस पर कई लोगों ने अलग-अलग प्रकार की टिप्पणियां भी की है जिसमें कुछ लोगों ने यह भी कहा है कि सिग्नेचर करने वाला भी थोड़ी देर में भूल जाता होगा कि उसने क्या लिखा है? इतने लंबे चौड़े तरह सिग्नेचर को याद नहीं रखा जा सकता साथ ही इसमें कौन सी लाइन कहां खींची गई है इसे याद रखना भी आसान बात नहीं है !
शायद लाइन खींचने वाले को भी नापतोल को इसमें लाइन खींचने पड़ेगी तभी वह दुबारा ऐसा साइन कर सकता है. क्या आप भी इसकी कॉपी बनाने का प्रयास करना चाहते हैं ? जरुर कीजिए और अगर आप इसकी कॉपी नहीं बनाना चाहते हैं तो स्वयं अपना खुद का एक बढ़िया पेची’दा सिग्नेचर भी क्रिएट करके लोगों को कंफ्यूज कर सकते हैं!