सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर हम आपके सामने पेश करने जा रहे हैं. काले बैकग्राउंड वाली गोलमोल आड़ी तिरछी लाइन वाली इस तस्वीर को जरा ध्यान से देखिए. जिन्होंने यह फोटो शेयर की है उनका कहना है कि इसमें कोई जानवर छिपा हुआ है.
उनका कहना है कि इस तस्वीर में कोई कुत्ता, बिल्ली हिरण जानवर हो सकता है. लेकिन अगर इस तस्वीर को ध्यान से भी देखे तो इसमें आड़ी टेढ़ी लकीरों के अलावा हमें कुछ नहीं दिखाई पड़ रहा है. इंटरनेट पर वायरल यह तस्वीर आपके दिमाग की परख करती है और दिमाग को पसीने भी दिला सकती है.
यह तस्वीर ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी हुई है जिसमें आपको इसे देखकर सही उत्तर बताना है. ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी हुए हजारों तस्वीरें रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल होती है लेकिन यह तस्वीर थोड़ी खास लग रही है. इसलिए क्योंकि बाकी तस्वीरों को देखने से हल्का फुल्का अंदाजा तो हमें लग ही जाता है कि आ’खिर इसमें क्या हो सकता है लेकिन यह तस्वीर तो बिल्कुल ही अलग है जिसमें तो लाइनों के अलावा कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा.
जिन लोगों ने इस तस्वीर को शेयर किया है उन्होंने लिखा है कि निर्भर करता है कि आप का दिमाग कैसे काम करता है? आप एक बिल्ली या फिर एक तरह का हिरण देख पाएंगे. हम बात यह भी है कि आपको जो भी जानवर नजर आएगा वह इस तस्वीर का हिस्सा नहीं है यह केवल आपके मस्तिष्क द्वारा रचा गया एक ऑप्शन है. अगर आप पैटर्न के किसी भी हिस्से को रूम करते हैं तो यह इल्यूजन गायब हो जाएगा.
फोटो को कई लोगों ने गौर से देखा है लेकिन अब तक किसी को भी इसमें कोई जानवर दिखाई नहीं दिया है. आप भी इस तस्वीर को गौर से देखिए और पता लगाइए आपको इसमें कौन सा जानवर दिखाई दे रहा है? हमें भी हजार कोशिशों के बावजूद इसमें कुछ नहीं पाया है. आप को अब तो कुछ भी आप भी जरूर ट्राई कीजिए और कमेंट बॉक्स में अपना जवाब जरूर शेयर कीजिए.