1- 2 बार नहीं बल्कि 17 बार शादी कर अमीर महिलाओं को धो’खा दे चुका, ठग हुआ अब गि’रफ्तार

आजकल हम कई लुटेरे दुल्हनों और दूल्हों के किस्से सुनते आए हैं. लेकिन आज हम जिस व्यक्ति के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं उसकी दास्तान इतनी अलग है कि शायद आपने ऐसा पहले कभी नहीं सुना होगा.

हम बात करने जा रहे हैं 66 साल के उड़ीसा निवासी रमेशचंद्र स्वें की जिसने अपनी जिंदगी में अनेकों महिलाओं को धोखा दिया. इस सूची में वह महिलाएं भी शामिल है जो ऊंचे पद की डॉक्टर, वकील और पुलिस अधिकारी हैं. अब वैलेंटाइंस डे 14 फरवरी को रमेश उड़ीसा पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

खुद को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय उप महानिदेशक के पद पर तैनात चिकित्सक बताने वाला रमेश एक पेशेवर ठग है. इसने 38 साल में कुल 7 राज्यों में 17 से अधिक महिलाओं को धोखा दिया और शादी करने के पश्चात उनके पैसे लेकर हर बार फरार हो गया.

रमेश ने पहली बार 1982 में एक महिला डॉक्टर से शादी की थी जिस के वर्तमान में तीन बच्चे हैं और उनमें से 2 डॉक्टर है. उसके बाद रमेश ने शादियों की लाइन लगा दी. वर्तमान में वह दिल्ली निवासी अपनी एक शिक्षक पत्नी के साथ रह रहा था जो इन दिनों रमेश के साथ भुवनेश्वर में रह रही थी. शिक्षिका पत्नी को रमेश के पहले शादीशुदा होने की भनक लग गई जिसके पश्चात उसने 5 जुलाई 2021 को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. मामला बढ़ता देख रमेश उस समय मौके से फरार हो गया.

जानकारी के अनुसार रमेश ने अब तक तीन दिल्ली की महिलाओं से, चार ओडिशा की महिलाओं से, एक छत्तीसगढ़ की महिला से, दो मध्यप्रदेश की महिलाओं से, दो पंजाब की महिलाओं से, दो आसाम की महिलाओं से, एक झारखंड की महिला से और एक उत्तर प्रदेश की महिला से शादी की है. अब तक सबसे ज्यादा उसने पंजाब की रहने वाली महिला से 20 लाख रुपए की लूट की थी.

तलाकशुदा प्रौढ़ावस्था की ओर बढ़ रही महिलाओं को बनाता था निशाना –

रमेश ने अब तक केवल उन महिलाओं को अपना निशाना बनाया था जो किसी ऊंचे पद पर कार्यरत थी. उसने डॉक्टर, शिक्षक, कॉलेज प्रोफेसर, पुलिस अधिकारी समेत वकील महिलाओं से भी शादी की थी. उसकी एक पत्नी तो सहायक कमांडेंट के पद पर कार्यरत थी.

रमेश उन महिलाओं से अपनी जान पहचान बनाता जो पहले से तलाकशुदा थी और प्रौढ़ावस्था की ओर बढ़ रही थी. रमेश उन महिलाओं के सामने पहले अपने पन का ढोंग रचाता और फिर अपने बड़े पद का लालच देकर उनसे शादी कर लेता.

कुछ समय तक एक महिला के साथ रहने के पश्चात वह उस महिला को तलाक देने के लिए मजबूर करता. यदि महिला तलाक देने को तैयार नहीं होती तो वह स्वयं ही तलाक की अर्जी लगा देता. जिसके पश्चात वह पैसों की लूटपाट करके शहर से गायब हो जाता. अब यह लुटेरा पुलिस के हाथ लग चुका है और इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की उम्मीद की जा रही है.