आज की प्रेम कहानियों की कुछ सीमाएं नहीं रह गई है. बस यूं समझ में अब प्रेम कहानियों में कुछ भी होना जायज है! इसीलिए शायद यह कहावत कही गई थी कि प्रेम और जंग में सब जायज है.
ऐसी ही एक अ’जीब प्रेमकहानी मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से सामने आई है. जहां एक युवती पहले तो एक युवक के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाने पहुंची और बाद में युवती ने उसी के साथ शादी रचा ली.
जानकारी के मुताबिक इस युवती का नाम निकिता कपाले है जो पहले कोतवाली थाने पहुंची थी क्योंकि उसे एक युवक आदर्श ध्रुवे के खिलाफ परेशान करने की रिपोर्ट दर्ज करवानी थी. पुलिस ने निकिता की परेशानी सुनकर उसका मामला दर्ज किया और उसे आवश्यक कार्यवाही करने की नसीहत दी.
20 वर्षीय निकिता शहर के मिश्रा कॉलोनी राजपाल चौक मैं रहती थी. जहां वह हफ्ते भर पहले ही आदर्श के खिलाफ रिपोर्ट लिखवा कर आई थी. मामले का जायजा लेने के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की लेकिन कुछ खास पता नहीं लगा. किसी तरह पुलिस आरोपी युवक तक पहुंची. लेकिन बाद में पता चला कि शिकायतकर्ता युवती अब गायब हो चुकी है.
पहले तो पुलिस को लगा कि कहीं उस युवक ने युवती का अपहरण तो नहीं कर लिया! इसी तर्ज पर पुलिस लगातार दोनों की तलाश कर रही थी. बाद में पुलिस को खबर लगी कि युवक युवती को चोरई क्षेत्र में स्थित कपूर्द्धा मंदिर में देखा गया है.
इस मौके पर जब पुलिस पहुंची तो उन्होंने देखा कि दोनों वहां सात फेरे ले चुके हैं. युवक-युवती वहां शादी के बाद आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. यह देखकर शायद पुलिस वालों के हो’श भी ठिकाने नहीं रहे और उनकी हंसी भी नहीं रुकी.
बाद में दोनों युवक युवती को राउंडअप कर थाने ले जाया गया और पूछताछ की गई. जहां उनसे सवाल जवाब पूछे गए लेकिन उन्होंने कहा कि अब उन्होंने अपनी मर्जी से विवाह किया है और वह ऐसा करने के लिए सक्षम है क्योंकि दोनों ही बालिग है. बाद में मालूम पड़ा कि युवक युवती के बीच पहले ही प्रेम प्रसंग था.
लेकिन दोनों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद गुस्साई युवती ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच नाराजगी तब शुरू हुई जब युवती का कई और विवाह तय हो गया.