पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह बने पिता, पत्नी हजेल ने दिया बेटे को जन्म

क्रिकेट ऑल राउंडर युवराज सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता बनने की जानकारी फैंस के साथ साझा की है. युवराज सिंह ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए काफी ज्यादा खुशी हो रही है कि वह एक बेटे के पिता बन चुके हैं और इस अवसर पर वह सभी की शुभकामना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने फैंस से प्राइवेसी बनाए रखने की भी दरख्वास्त की है.

युवराज सिंह ने 2016 में हजेल कीच ( Hazel keech) से शादी की थी, और अब शादी के 5 साल बाद हजेल और युवराज एक बेटे के माता पिता बन गए हैं. हालांकि उन्होंने अपने बेटे का नाम नहीं बताया है और ना ही अपने बेटे की तस्वीर साझा की है. लेकिन युवराज जब सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता बनने की खुशखबरी साझा की तो उन्हें बधाइयां देने वाले लोगों का तांता लग गया.

जानकारी के लिए बता दें कि 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में जन्मे युवराज सिंह अब 40 साल के हो चुके हैं और वह पूर्व इंडियन फास्ट बॉलर और पंजाबी एक्टर योगराज सिंह के बेटे हैं. उनकी पत्नी हजेल 34 साल की हो चुकी है और 2016 में दोनों ने शादी की थी.

2011 में वर्ल्ड कप में जीत दिलवाने के बाद युवराज सिंह कैंसर की चपेट में आ गए थे दरअसल वर्ल्ड कप के तुरंत बाद ही उनके फेफड़ों में कैंसर होने की बात सामने आई थी जिसके बाद उन्होंने काफी इलाज लिया और आज वह कैंसर से छुटकारा पा चुके हैं.

उनकी पत्नी हजेल फिल्म बॉडीगार्ड में दिखाई दी थी इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस के सातवें सीजन में भी हिस्सा लिया था. युवराज सिंह आज 35 मिलियन डॉलर संपत्ति के मालिक हैं और अपने परिवार के साथ खुशनुमा जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

10 जून 2019 को उन्होंने क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी जिसके बाद उनकी चाहतों का दिल टूट गया था. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही है कि युवराज सिंह फरवरी 2022 में अपने रिटायरमेंट से लौट रहे हैं और वह फिर से क्रिकेट खेलेंगे.