भूलकर भी ये 5 बातें किसी को ना बताये, नहीं तो करना पड़ सकता है इन परेशानियों का सामना

कुछ चीजें और बातें हमेशा अपने तक ही रखनी चाहिए। यह बात तो हमने बुजुर्गों से भी सुनी है कि हर बात दूसरों को नहीं बतानी चाहिए इससे नजर लग जाती है। आज के समय में हर कोई नज़र लगने पर विश्वास नहीं करता। एक तरह से यह सही भी है परन्तु फिलॉस्फर के कुछ तर्क हमें इस बात को मानने पर मजबूर कर देते है। आप नीचे बताई गयी बातों को बड़े ध्यान से समझने की कोशिश करना आपको ये आसानी से समझ आ जाएगी।

खुद की तारीफ़ होने पर अपने काम न भूलें

आइए आज आपको एक कहानी सुनाते है। जब आप रोज सुबह उठ कर दौड़ करते है और आप रोज सुबह दौड़ लगाते है। परन्तु वह अगला शख्स कहे कि मुझसे तो ऐसा किसी कारण से नहीं हो पा रहा परन्तु तुम बहुत अच्छा कर रहे हो। तो उस समय आपको वही ख़ुशी मिल जाती है जो जीत हासिल करने के बाद मिलती है। उसके बाद आप भी किसी न किसी वजह से उस कार्य को करना छोड़ देते है। इसी ही असर को कोई नज़र का नाम दे देता है तो कोई कुछ और।

अपने लक्ष्य को हासिल करने से पहले किसी को न बताये

यह उसी तरह से है जब हमें पहले ही वह ख़ुशी और गर्व महसूस हो जाता है तो हमारे अंदर अपने लक्ष्य को पाने की चाह कम हो जाती और धीरे-धीरे खत्म। फिलॉस्फर इसे “सोशल रियलिटी” नाम देते है। इसीलिए बेहतर है कि लक्ष्य हासिल होने के बाद ही उसे दूसरों को बताए। इसकी एक वजह यह भी है कि जब आप अपने लक्ष्य के बारे में लोगों को बता देते है और अगर किसी कारण भी वह हासिल न हो पाए आपको कई ताने देने और पीछे खींचने के लिए तैयार बैठे होते है।

अपनी सैलरी के बारे में न बताये

अगली इस बात का भी ध्यान रखें कि अपनी आम-दनी के बारे में किसी को न बताए। यदि आपकी आम-दनी कम हुई तो लोग आपसे कोई सम्बन्ध नहीं बनाएंगे और आपसे दूर रहने की कोशिश करेंगे। इससे विपरीत परिस्थिति में भी अगर आपके पास ज्यादा आम-दनी हो तो लोग आपके साथ झूठे रिश्ते भी बना सकते है। क्योंकि वह आपका फ़ायदा उठाना चाहते है। पैसे कम हो या ज्यादा दोनों परिस्थितियों में की लोगों को बताना आपके खिलाफ साबित हो सकता है।

अपनी कमजोरी दूसरों से साझा न करें

आपकी हर कमजोरी और राज़ को सब के सामने ना आने दे। आज के समय में हम जितने जल्दी दोस्त बनाते है उससे कई ज़्यादा जल्दी अपने राज़ भी उन्हें बता देते है। जिससे लोग आपका कभी भी फ़ायदा उठा सकते है। यह बातें आपको आगे चल कर मुसीबत में डाल सकती है। कुछ बातें जितनी छुपी रहे उतनी ही अच्छी होती है। अगर सामने आ जाए तो आपके लिए मुसीबत बन सकती है।