जमाना आजकल काफी स्वार्थी हो चला है, लोगों को अब खुद से मतलब ज्यादा है और बाकी लोगों की परवाह काफी कम है. यहां तक कि अब तो लोगों ने खुद के परिवार की भी परवाह करना छोड़ दिया है. लेकिन एक समारोह हुआ करता था जब लोग अपने सगे संबंधियों को के प्रति काफी समर्पित होते थे इसके अलावा उन में देशभक्ति का जोश भी काफी ज्यादा था.
अब देशभक्ति तो मानो नौ दो ग्यारह ही हो गई है, अगर आप अपने मन में देशभक्ति की भावनाएं लाना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे कुछ फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें देखकर शायद आपकी रगों में खून उफनने लगे.
1- द लीजेंड ऑफ भगत सिंह :– सन 2002 में रिलीज हुई यह फिल्म महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के संघर्ष को दिखाती है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार अंग्रेजी हुकूमत में भगत सिंह ने अपनी बहादुरी का लोहा मनवाया और तमाम जुल्मों के बावजूद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. फिल्म में अजय देवगन भगत सिंह की भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं, इसके अलावा फिल्म में सुशांत सिंह, डी. संतोष, अखिलेंद्र मिश्रा और अमृता राव भी शामिल है.
2– बॉर्डर :– संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं……! यह सुर तो आपने कभी ना कभी जरूर सुने होंगे, यह मशहूर गाना बॉर्डर फिल्म का ही है जिसमें देश भक्ति की अनूठी मिसाल शामिल है. फिल्म में भारत पाकिस्तान के युद्ध की कुछ झांकियां दिखाई जाती है जिससे पता चलता है कि हमारी रक्षा करने के लिए हमारे फौजी कितने ज्यादा समर्पित है!
3 & 4– केसरी & उरी:– 2019 की अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी ने इतिहास की घटनाओं को लोगों के सामने पेश किया जिनका जिक्र शायद हमें कभी नहीं सुना था. फिल्म में देशभक्ति के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा है.
विकी कौशल की उरी ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था कि लोग उसे आज भी याद करते हैं. फिल्म में बखूबी देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है, यह फिल्म तो दिखने में भी काफी मॉडर्न है जो दिखाती है कि मॉडर्न लोगों में भी कितनी ज्यादा देशभक्ति है!
इनके अलावा कई मशहूर बढ़िया फिल्में है जैसे कि द फॉरगॉटेन हीरो नेताजी सुभाष चंद्र बोस, गाजी, परमाणु, मां तुझे सलाम और इंडियन. आप इनमें से अधिकतर फिल्में जरूर देखिए यह आजकल की पीढ़ी के सोए हुए जमीर को जगाने के लिए काफी है.