संदीप माहेश्वरी को आज हर व्यक्ति जानता है। संदीप माहेश्वरी एक ऐसी शख्सियत है जिनका नाम ना केवल करोड़ों लोग जानते है बल्कि उन्हें मानते भी है। इनका जन्म 28 सितम्बर 1980 में दिल्ली में हुआ था और यहीं से इन्होंने अपनी पढ़ाई भी पूरी की। यह दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज के छात्र भी रह चुके हैं जहाँ से उन्होंने बी.कॉम (B.COM) की पढ़ाई पूरी की थी। हालाँकि इन्होंने कॉलेज बीच में ही छोड़ दिया था।
तो आइये आज हम आपको संदीप माहेश्वरी के जीवन के सबसे संघर्ष पूर्ण दौर के बारे में बताते है कि वो आज इस मुकाम तक कैसे पहुंचे-
करियर
दिल्ली का एक मिडिल क्लास परिवार का लड़का जो किराये के एक छोटे से कमरे में रहता था। जब संदीप मात्र 14-15 साल के थे तब उनके परिवार पर बड़ी मुसीबत आ गई थी। उनके पिता का 20 साल पुराना एलुमिनियम का बिजनेस बंद हो गया था। संदीप के पिता को यह बिजनेस पार्टनरशिप झगड़े के कारण छोड़ना पड़ा था। यह समय संदीप माहेश्वरी और उनके पूरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल भरा था। जब जीवन में पैसों की कमी होती है तो परेशानियाँ बढ़ने लगती है।
इस तरह अचानक पिता के बिजनेस का बंद होना संदीप माहेश्वरी के लिए दुःखद था। संदीप माहेश्वरी का परिवार अब कई परेशानियों से झूझने लगा था। संदीप के पिता इस अचानक लगे धक्के से उभर नहीं पा रहे थे और डिप्रेशन में रहने लगे थे। तब संदीप ने मन में ठान लिया कि मेरे पूरे परिवार को इस बुरे दौर से उभार कर पहले से कई बेहतर स्थिति में लाना है।
अब संदीप ने परिवार के साथ मिलकर छोटे मोटे काम संभालना शुरू कर दिया। संदीप ने अब एक STD PCO (टेलीफोन सर्विस) खोला लेकिन यह नहीं चला। संदीप को अपने अगले ही कदम पर निराशा हाथ लगी। लेकिन संदीप माहेश्वरी कहते है कि जो सफलता जितनी मुश्किल से हाथ लगती है वो उतनी ही बड़ी होती है।
संदीप माहेश्वरी के जीवन एक मोड़ तब आया जब वह 18 साल के थे। वह अपने किसी दोस्त के बुलाने पर एक MLM (Multi Level Marketing) के सेमिनार में गए। सेमिनार के पूरे समय में संदीप को वह कुछ समझ नहीं आया। लेकिन सेमिनार के ख़त्म होने से पहले एक व्यक्ति ने स्टेज पर खड़े होकर बताया कि उसकी उम्र महज 21 साल है और वो एक महीने के 2.5 लाख रूपये कमाता है। ये सुनकर संदीप हैरान रह गए और सोचा जब ये 21 साल का लड़का एक महीने के 2.5 लाख कमा सकता है तो मैं क्यों नहीं?
अब संदीप इस बात से प्रेरित होकर MLM कंपनी जॉइन करते है और खूब जी जान से मेहनत करते है। लेकिन यहाँ संदीप सफल नहीं हो पाए और उनको फिर से निराशा हाथ लगी। अब 19 साल की उम्र में संदीप ने मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया। लेकिन यहाँ संदीप ने देखा कि हर कोई व्यक्ति है जो मॉडल बनना चाहता है। मॉडलिंग में भी संदीप को असफलता हाथ लगी।
अब संदीप के दिमाग में एक आईडिया आया कि क्यों न कोई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाए जिस से सब लोगों का ध्यान मेरी ओर आकर्षित हो। अब संदीप माहेश्वरी ने मात्र 10 घंटे के अंदर 100 से अधिक मॉडल की 10,000 फोटो खींची। वर्ल्ड रिकॉर्ड बनते ही संदीप माहेश्वरी को आम लोग, मॉडल्स और विज्ञापन कम्पनियाँ जानने लगी थी। संदीप माहेश्वरी ने अब अपनी एजेंसी बना ली और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने लगे। संदीप माहेश्वरी का बिजनेस अब बहुत तेजी से आगे बढ़ना लगा और अपनी एजेंसी की कई ब्रांच भी ओपन कर ली।
अब संदीप के पास अच्छे खासे पैसे आने लगे थे। इन सभी से संदीप ने प्रेरित होकर संदीप ने अब खुद का वेबसाइट खोलने का सोचा। साल 2005 में एक वेबसाइट डेवलपर से अपना imagesbazaar नाम से वेबसाइट बनवाया और इसे साल 2006 में लांच किया। जो आज भारत की बड़ी जानी मानी कंपनियों में से एक है।
यह एक ऐसी पहली वेबसाइट थी जो इंडिया के मॉडल्स की फोटो ऑनलाइन मुहैया कराती है। इस वेबसाइट पर भारत की 10,000 से भी ज्यादा मॉडल्स की तस्वीरें मौजूद है। अब संदीप इसी imagesbazaar से साल के करोड़ो रुपये कमाते है। संदीप माहेश्वरी कहते है कि “मैं दुनिया में सिर्फ गुड लक (Good Luck) को मानता हूँ बेड लक (Bad Luck) नाम की कोई चीज़ नहीं होती है क्योंकि जो होता है अच्छे के लिए होता है।”
यह एक फोटोग्राफर, एंटरप्रेन्योर के साथ साथ एक बहुत अच्छे पब्लिक स्पीकर भी है। ज्यादातर लोग संदीप माहेश्वरी को मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में ही जानते है और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में ही उन्हें फॉलो करते है।
निजी जिंदगी
यदि इनकी निजी जिंदगी के बारे में बात करे तो यह एक मिडल क्लास परिवार में पैदा हुए थे। इनके पिता का नाम रूप किशोर माहेश्वरी है और माँ का नाम शकुंतला रानी है।इनकी एक बहन भी है। इसके अलावा यह अभी शादीशुदा है। इनकी पत्नी का नाम रूचि माहेश्वरी है और इनके दो बच्चे भी है। एक बेटा और एक बेटी।
पुरस्कार
संदीप को ग्लोबल यूथ मार्केटिंग और क्रिएटिव एंटरप्रेन्योर के साथ-साथ और भी कई पुरस्कारों से नवाज़ा जा चूका है। इसके साथ-साथ उन्होंने 10 घंटे 45 मिनट में 122 मॉडल्स के 10,000 तस्वीरें क्लिक करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
सफलता का राज़
अगर उनकी सफलता का राज़ संदीप से पूछा जाए तो वह हर बार अपना यह मंत्र दोहरा कर इस बात का जवाब देते है – ‘आसान है’। उनका मानना है कि जिंदगी में हर चीज सम्भव व आसान होती है अगर उसे करने की ठान ली जाए तो। यदि एक दरवाज़ा बंद हो जाए तो दूसरे दरवाजे को खोजना भी इस बात का संकेत देती है। बस हमें खुद पर भरोसा होना चाहिए क्योंकि सपने पूरे करने की ज़िद हर सपना पूरा कर देती है यदि हमें भरोसा हो तो।
रुचि व शौक
इन्हें किताबें पढ़ना काफी पसंद है। संदीप माहेश्वरी को “इंस्पिरेशन-योर अल्टीमेट कालिंग (Inspiration : Your Ultimate Calling)” बहुत पसंद है जो ‘वेन डायर(Wayne Dyer)’ ने लिखी है। इसके अलावा उन्हें “द पावर ऑफ अवर सबकॉन्शियस माइंड(The power of subconscious mind)” और “थिंक एंड ग्रो रिच (Think and Grow Rich)” भी इस सूची में है जो ‘जोसफ मर्फी’ और ‘नेपोलियन हिल’ के द्वारा लिखी गयी है।
जीवन की कठिनाइयाँ
संदीप ने अपनी जिंदगी में कई धोखे और दुत्कार सही थी। पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी और खुद को संभाल के रखा। शुरुआती वक़्त में उनके पास कुछ भी नहीं था। इन्होंने फ्रीलांसर फोटोग्राफी शुरू की थी तब इनके पास अपना स्टूडियो भी नहीं था। इसके अलावा इन्होंने और भी कई काम किए है जैसे कि टेली कॉलर की जॉब क्यूंकि उस समय इमेजेस बाजार इतनी बड़ी कंपनी नहीं बनी थी। तो परिस्थितियों को सँभालने के लिए संदीप ने हर मुमकिन प्रयास किया।
मन की बात
उनके सारे मोटिवेशनल शो हर हारे हुए इंसान को जीना सिखाते है और खुश रहना सिखाते है। इनके सारे शो मुफ्त में होते है और इनका एक भी पैसा नहीं लिए जाता। यह आज की युवा पीढ़ी के लिए एक उदाहरण के तौर पर साबित होते है और उनकी प्रेरणा का सार भी बनते है। संदीप की कहानी में हर युवा अपने आप को ढूंढता है। जो आँखों में सपने ले कर निकल तो चूका है पर आगे क्या होगा यह किसी को नहीं पता। पर संदीप यह भी कहते है की हमारी गलतियाँ ही हमें जीत तक लेकर जाती है क्यूंकि अपनी गलतियों से ही हम जीवन में सीखते है।