“एक औरत घर को स्वर्ग बना सकती है” इस बात को सच कर दिखाया है इस महिला ने, जन्नत सा सजा दिया घर को video

यह बात सर्वविदित है कि पृथ्वी का सौंदर्य यहां की हरियाली से है. चाहे कितनी ही ऊंची और बढ़िया इमारत ही क्यों ना हो लेकिन एक सुंदर पेड़ से अच्छी नहीं लग सकती.

इच्छा तो हर किसी की होती है कि उसके घर के आसपास एक बढ़िया दिखने वाला पेड़ या कोई पौधा हो लेकिन हिम्मत बहुत कम लोगों में होती है जो उसे लगातार मेहनत करके बड़ा बनाते हैं.

आखिरकार सैकड़ों फूलों और हरियाली की खुशबू के बीच में रहने का अनुभव हुई कुछ अलग होता है. बड़ी पुरानी कहावत है कि यदि एक महिला चाहे तो एक घर को स्वर्ग बना सकती हैं. ऐसे कई उदाहरण हमें देखने को मिलते हैं और ऐसा ही एक और उदाहरण हमें देखने को मिला है ओडिशा के अंगुल से. यदि आपको इस कहावत की सच्चाई देखनी है तो आप एक बार श्वेता पांडा के घर की तस्वीरें जरूर देखिए.

36 वर्षीय श्वेता पांडा बचपन से ही गार्डनिंग का शौक रखती है. शादी के बाद ससुराल में उन्हें ऐसा करने के लिए ज्यादा जगह नहीं मिली लेकिन 5 साल बाद उनकी इच्छा पूरी हो गई जब अंगुल में उन्हें एक ग्राउंड फ्लोर का घर मिल गया. यहां पर उन्हें घर के आगे और पीछे दोनों और सुंदर पौधे उगाने की जगह मिल गई.

आज उनके घर के आगे इतने बढ़िया सजावटी फूल पौधे लगे हुए हैं और एक जगह किचन गार्डन बनाया गया है. धीमे धीमे करके श्वेता ने अपने गार्डन में 500 से 600 पौधे लगा दिए. दिखने में बेहद सुंदर श्वेता का यह गार्डन किसी टूरिस्ट प्लेस की जगह लगता है. उन्होंने न केवल पौधे उगाए हैं बल्कि अपने गार्डन को कई सजावटी चीजों से सजाया भी है.

खास बात यह भी है कि इन सभी चीजों को श्वेता ने खुद ही घर पर तैयार किया है. श्वेता कहती है उन्हें गार्डन इनके साथ ही साथ आर्ट और क्राफ्ट का भी बेहद शौक है और उन्हें यह दोनों साथ करने का मौका मिल गया. श्वेता के गार्डन की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे है.