जोमैटो से मात्र 1 चाय डिलीवर करने पर मोहम्मद अकील को मिले 73 हज़ार रुपये, जानें कैसे

मेहनत और क़ुरबानी के किस्से तो हमने बहुत सुने होंगे परन्तु कुछ कहानियाँ ऐसी होती है जो प्रेरणा के साथ-साथ अचंभित भी कर देती है। यह कहानी है ज़ोमेटो (Zomato) के डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) की जिसे 73 हजार रुपये मिले। जोमैटो के एक आर्डर से मात्र चाय डिलीवर करने पर इतने पैसे कैसे मिले, ये सुनकर आप भी हैरान होंगे।

लेकिन यह बिलकुल सच है कि जोमैटो से एक आर्डर डिलीवर करने पर डिलीवरी बॉय मोहम्मद अकील को 73 हज़ार रूपये मिले। आखिर ऐसा क्या हुआ था? क्यों मिले उसे इतने पैसे? आइए आज आपको सुनाते है एक दिलेर शख्स की अनसुनी दास्ताँ। जिसकी कहानी आपको हैरान कर के रख देगी।

अभी हाल ही में जब हैदराबाद में भयंकर बारिश हो रही थी। तभी आई.टी सेक्टर (IT Sector) में काम करने वाले रोबिन मुकेश को चाय की तलब लगी। तभी उसने ज़ोमेटो (Zomato) से चाय ऑर्डर कर दी और 15 मिनट में इतनी भयानक बारिश में वह ऑर्डर लेकर आ भी गया। इस डिलीवरी बॉय का नाम मोहम्मद अकील है। मुकेश ने जब देखा की अकील पूरी तरह भीगा हुआ था और ठंड से कांप भी रहा था। डिलीवरी बॉय की मेहनत को देख कर मुकेश हैरान था। और मुकेश को तो बाद में पता चला था की अकील ने आर्डर साइकिल से डिलीवर किया है। ये वाकई में काबिले तारीफ था।

आमतौर पर हम सभी लोग बारिश के समय को एन्जॉय करते है। जब बारिश होती है तो गर्म गर्म चाय या कॉफ़ी पीने का मन करता है तो किसी का गर्म गर्म पकोड़े खाने का मन करते है। जैसा की मुकेश ने किया था इस बारिश के मौसम को एन्जॉय करने के लिए मुकेश ने चाय आर्डर की। हम शायद घर पर जितना टाइम चाय बनाने में लगाते उतने में तो मुकेश की चाय डिलीवरी बॉय लेकर आ गया था।

ऊपर आप तस्वीर में देख सकते है ब्लैक चेक शर्ट पहने हुए रोबिन मुकेश, अकील के साथ खड़े है। तब मुकेश को एहसास हुआ की हम ऐसे मौसम को एन्जॉय करने की सोचते है और ये ऐसे मोसम भी इतनी मेहनत से काम कर रहे है। एहसास हुआ की गरीबी कितनी बुरी है। इन लोगों को हर मौसम और हर हालत में मेहनत करके पैसे कमाते देख मुकेश की आँखों में आंसू आ गए।

तभी उन्होंने अकील के लिए चैरिटी लेने का सोचा और देखते ही देखते 73 हजार रुपये जुट गए जिसमें से 30,000 अकेली महिला ने दिए थे। किसी अमीर आदमी के लिए यह बहुत छोटी रकम हो सकती है परन्तु अकील की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए बहुत सहायक साबित हो सकती है। फिर इन जमा हुए पैसों से अकील ने अपने लिए नई बाइक खरीदी। आपकी की छोटी सी मदद भी किसी का आने वाला भविष्य सुधार सकती है। आपको यह कहानी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।