यह दुनिया अजीबोगरीब चीजों से भरी हुई है, यह हमारे चारों ओर ही कुछ ऐसी अजीबोगरीब रीति रिवाज और मान्यताएं हैं कि जिनको जानकर हम थोड़ा अचरज में पड़ जाते हैं. हालांकि इनका अपने आप में भी एक बड़ा महत्व है.
आइए इनके बारें में विस्तार से जानते हैं.
1–थाईलैंड में कोई भी व्यक्ति दूसरों को अपना सिर नहीं छूने देता. यह अपवित्र माना जाता है, किसी भी व्यक्ति का सिर केवल उसके करीबी ही छू सकते हैं.
जब कोई नाई भी किसी व्यक्ति के बाल काटता है तो वह भी उसका सिर छूने से पहले माफी मांगता है. इसके अलावा किसी भगवान की मूर्ति का भी सिर छूने से मनाही की जाती है.
इसके पीछे कारण यह दिया जाता है कि सिर किसी भी व्यक्ति का बेहद पवित्र हिस्सा होता है और हर कोई इसे स्पर्श नहीं कर सकता.
2–मुस्लिम देशों में या मुस्लिम समुदाय में बायां हाथ बेहद पवित्र माना जाता है. इसलिए कई मुस्लिम देशों में यह नियम है कि कोई भी व्यक्ति अपना बायां हाथ किसी से नहीं मिला सकता.
इसके अलावा वह बाएं हाथ से खाना भी नहीं खा सकता. इसके पीछे कारण दिया जाता है कि बायां हाथ शौच के समय काम आता है इसलिए यह अपवित्र है.
3–साउथ कोरिया में किसी भी व्यक्ति का नाम लाल पेन से नहीं लिख सकते हैं. यहां लाल पेन का प्रयोग केवल किसी व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात ही किया जाता है. मानना है कि लाल रंग दुर्भाग्य का सूचक है इसलिए किसी भी जीवित के बारे में लाल पेन से नहीं लिखा जा सकता.
4–चीन में बच्चे की उम्र की गिनती उसके गर्भावस्था के दौरान ही शुरू कर दी जाती है. यानी चीन में जब कोई बच्चा पैदा होता है तो वह जन्म लेते ही 9 महीने का होता है. इसलिए हर चीनी व्यक्ति की उम्र उसकी वास्तविक उम्र से 1 वर्ष ज्यादा होती है.