देशभर में इन दिनों सभी राज्य और सेंट्रल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करवाने का फैसला कर लिया है. इसी कड़ी में कई राज्यों में परीक्षाएं शुरू हो चुकी है जबकि कइयों में बस होने को है.
शेड्यूल के अनुरूप बिहार में भी इन दिनों इंटर बोर्ड अर्थात 12वीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही है जहां नकल बंदी और पेपर लीक रोकथाम के अलावा अन्य प्रकार के मामले भी सामने आ रहे हैं.
दरअसल बिहार बोर्ड की परीक्षाएं अचानक से सुर्खियों का विषय है इसलिए बन गई है क्योंकि वहां के भागलपुर जिले में एक सेंटर पर अ’नोखा मामला सामने आया है. क्योंकि यहां परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान ही एग्जाम सेंटर पर ही एक छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया है. जिसके दौरान एग्जाम सेंटर पर खुशी से मिठाईयां बंटने लगी.
बताया जा रहा है कि यह छात्रा भागलपुर जिले के नाथ नगर की रहने वाली है जिनका नाम रूपा कुमारी है. वह इंटर मुस्लिम उर्दू हाई स्कूल में परीक्षा देने पहुंची थी. जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के कुछ ही समय बाद उन्हें द’र्द होने लगा. दर्शन छात्रा पहले से ही गर्भवती थी और बाद में उसे प्रसव पी’ड़ा होने लगी.
जिसकी जानकारी बाद में केंद्र अध्यक्ष अंबिका प्रसाद सिंह को दी गई और उन्होंने इसे वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया. बाद में वहां एंबुलेंस बुलाई गई और छात्रा को सदर अस्पताल भिजवाया गया. जहां डॉक्टरों ने छात्रा का सुरक्षित प्रसव करवाया और रूपा कुमारी ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. फिलहाल जच्चा और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ और सुरक्षित है और पूरे सेंटर स्टाफ ने अपनी जिम्मेदारी वाली भूमिका निभाते हुए छात्रा को सुरक्षित रखा.
यह इस बात को भी दर्शाता है कि अन्य छात्राओं और छात्रों की परीक्षा का ध्यान रखते हुए एक छात्रा के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा गया और परीक्षा में किसी प्रकार की धांध’ली भी नहीं हो पाई. इस बात की खबर सेंटर के वरिष्ठ अधिकारियों को लगने के बाद उन्होंने स्टाफ की तारीफ की है.