2 साल उम्र के बच्चे ने कर दिया लाखों का सामान ऑर्डर, फोन से खेलते माता-पिता को लगा दिया 1.4 लाख का चूना

जब से फोन का प्रचलन हमारे समाज में बढ़ा है तब से यह बच्चों के लिए खिलौना भी बन गया है. आजकल की माताएं इतनी व्यस्त है कि जैसे ही बच्चा रोना शुरू होता है उसके हाथ में फोन थमा देती है, या उसे कार्टून और चुटकुले निकाल कर पकड़ा देती है.

यह आदत कम अवस्था में ही बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित कर रही है, इसके अलावा कई बार बच्चे इस वजह से इतनी उटपटांग हरकतें कर देते हैं कि उसका खामियाजा भी माता-पिता को ही भुगतना पड़ता है.

ऐसा ही हुआ है अमेरिका में रहने वाले एक इंडियन दंपत्ति के साथ. जानकारी के अनुसार अमेरिकी भारतीय दंपत्ति मधु और प्रमोद कुमार का 22 महीने का बेटा आयांश एक ऐसा कमाल कर गया कि उन्हें लाखों रुपए का नुकसान भुगतना पड़ा.

मधु ने अपना फोन खेलने के लिए आयांश को जब थमाया आयांश ने खेलते खेलते फोन में ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन खोल दी. मधु ने इसमें अपने कार्ट में काफी सारा सामान एकत्रित कर रखा था जिसे वह भविष्य में कभी खरीदने का सोच रही थी. बटन दबाते दबाते आयांश ने वह सारा सामान सेट एड्रेस पर ऑर्डर कर दिया.

बताया जा रहा है कि यह सारा सामान 1.4 लाख का फर्नीचर था. मधु को इस बात की जानकारी तब लगी जब उसके घर पर फर्नीचर डिलीवर होने लगा, डिलीवरी होने के बाद उसने जब अपना मोबाइल फोन चेक किया तो उसे पता चला कि यह सारा सामान उसके एड्रेस पर आर्डर किया जा चुका है.

छोटे छोटे से बच्चे की यह करतूत दंपत्ति को काफी भारी पड़ी और शायद बाद में उन्हें भी इस बात का पछतावा हुआ होगा उनके द्वारा सिखाई गई फोन चलाने की यह तकनीक उन पर ही भारी पड़ गई है.