5 साल की छोटी बच्ची हाफिजा बनी रिपोर्टर, खुद देने लगी कश्मीर की सड़क की खराब हालत की जानकारी Video

चुनाव के वक्त नेता बड़ी-बड़ी डींगे हांकते हुए दिखाई देते हैं, नेता कहते हैं कि आप अगर हमें वोट देंगे तो हम बेहतरीन सड़के और उत्तम व्यवस्था मुहैया करवाएंगे. लेकिन चुनाव समाप्त होते ही उनके कारनामे रंग लाने लगते हैं.

परिवहन के लिए उन्हें सड़के तो बनवानी पड़ती है लेकिन उन सड़कों की क्वालिटी बारिश का मौसम आते ही साफ दिखाई देने लगती है.पहली ही बारिश के बाद अधिकतर सड़कों में गहरे गहरे खड्डे पड़ जाते हैं, भारत में ज्यादातर स्थानों की सर की टूटी फूटी है. ऐसे ही टूटी फूटी सड़कें कश्मीर में भी है, और इसी बात से परेशान हो गई एक 5 साल की छोटी बच्ची.

आ’खिरकार उस बच्ची ने खुद रिपोर्टर बन कर सड़कों की खराब स्थिति से लोगों को अवगत कराने की कोशिश की, जिसके बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और उस पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया देने लगे.

बताया जा रहा है कि यह बच्ची कश्मीर की रहने वाली हाफिजा है जो मात्र 5 साल की है. हाफिजा कुछ समय पहले ही स्कूल जाना शुरु हुई थी. हाफिजा वीडियो में कहती है यह इतनी गंदी रोड है कि यहां मेहमान तक नहीं आ सकते, वह कहती है आप इस सड़क की खराब हालत को देखिए. वह कहती है बर्फबारी और बारिश के दौरान सड़कों की ऐसी हालत हो गई है. इसके अलावा भी बहुत सारी बातें और बताती है.

हाफिजा का यह वीडियो उसकी मां ने रिकॉर्ड किया था. हाफिज के पिता का नाम बिलाल अहमद खान है और उसकी मां का नाम शाइस्ता हिलाल है. हाफिजा की मां ने बताया कि बर्फबारी और बारिश के दौरान जब सड़कों की हालत खराब हो गई तो बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया था, जिसके बाद वह लगातार अधिकारियों के कानों तक इस बात को पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे.

हाफिजा ने खुद पत्रकार का काम करके अधिकारियों के कानों तक इस बात को पहुंचाया है, अब देखना बाकी है कि इस पर अधिकारी क्या प्रतिक्रिया देते हैं? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कह रहे हैं की हाफिजा की अदाएं देखकर लगता है कि भविष्य में यह पत्रकार ही बनेगी.