9 साल के इस लड़के को बताया जा रहा है दुनिया में सबसे कम उम्र का अरबपति बच्चा

पैसे कमाने की हसरत हर किसी को होती है शायद दुनिया में ऐसे लोग मौजूद नहीं है जो लाखों करोड़ों कमाना नहीं चाहते हो. लेकिन हर किसी की यह हसरत पूरी नहीं होती है और काफी लोगों को आर्थिक तंगी में ही अपना जीवन गुजारना पड़ता है.

लेकिन आज हम जिस बच्चे के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं वह महज 9 साल की उम्र में ही इतना अमीर है कि उसकी लाइफ स्टाइल के किस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

बताया जा रहा है कि 9 वर्ष का यह युवक नाइजीरिया का रहने वाला है जिसका परिवार वर्तमान में दुबई में रह रहा है. इस 9 वर्षीय बालक का नाम मोहम्मद अवल मुस्तफा है जिसे लोग मोम्फा जूनियर बोलते हैं. रिपोर्ट की माने तो इस छोटे से बच्चे के पास ढेर सारी लग्जरी कारों का कलेक्शन है इसके अलावा इसके पास एक अपना शानदार बंगला और अपना प्राइवेट जेट भी है.

मोम्फा जूनियर नाइजीरिया के मशहूर एक्टर और बिजनेसमैन मोम्फा का बेटा है. इसके पिता के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोवर है और वह भी सोशल मीडिया पर अपनी लग्जरी जिंदगी की तस्वीरें साझा करते रहते हैं.

उन्होंने अपने बेटे को महज 6 वर्ष की उम्र में उनके जन्मदिन के दिन एक लग्जरियस बंगला गिफ्ट किया था. और आज उनके पास उससे कहीं ज्यादा बढ़कर संपत्ति हो चुकी है. बताया जा रहा है कि यह लड़का लागोस द्वीप पर स्थित Mompha, Burea De Change के CEO है.

इसके पास कुल 15 मिलियन डॉलर की संपत्ति बताई जा रही है जो दुनिया में किसी भी बच्चे की संपत्ति के मुकाबले लाखों गुना ज्यादा है. इंस्टाग्राम पर भी इस छोटे से बच्चे के हजारों फॉलोअर हैं और यह लगातार अपने फ्रेंड्स के साथ अपनी लग्जरियस जिंदगी की तस्वीरें साझा करता है. फिलहाल यह अपने परिवार के साथ ज्यादातर दुबई में ही रहता है.