एक बार फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बेहद आसान और मजेदार चीज. इस बार भी आपको हमेशा की तरह दिखाई गई तस्वीर में से इसका सही जवाब देना है. वैसे तो हर कोई अपने आप को होशियार ही मानता है लेकिन किसी की भी होशियारी तभी सिद्ध होती है.
जब वह ऐसा साबित करके दिखाए. इसी चक्कर में सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ मजेदार चीजें वायरल होती है जिनके सही जवाब देकर आप भी अपने दिमाग की क्षमता को टेस्ट कर सकते हैं.
एक बार फिर हम आपकी होशियारी को परखने के लिए लेकर आए हैं यह तस्वीरें जिसे देख कर आपको सही जवाब बताना है. आपकी सहायता के लिए हम बता दें कि दिखाई गई तस्वीर का सही जवाब किसी लड़की का नाम होगा. इसका जवाब बेहद सिंपल है लेकिन फिर भी इसका सही जवाब देने में अधिकतर लोग फेल हो गए हैं. आप भी थोड़ी कोशिश कीजिए!
वैसे तो एक-दो मिनट तक सिर खुजलाने से आपको इसका सही जवाब सूझ ही गया होगा. लेकिन फिर भी अगर आपके दिमाग की बत्ती नहीं जली है तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं है हम इसमें आपकी पूरी सहायता करेंगे. बस जरा ध्यान से देखिए इस तस्वीर को.
आप देख सकते हैं इस तस्वीर में एक सौ का नोट है इसके अलावा इस तस्वीर में एक नल मौजूद है इनको जोड़कर ही आपको एक सही लड़की का नाम बताना है. भाई बड़ा ही सिंपल है.
देखिए सौ के नोट से हम बोल सकते हैं सो और नल को देखकर हम बोलेंगे नल. इन दोनों को जोड़िए जरा! कहने का मतलब है इन शब्दों को मिलाइए. अरे अभी नहीं समझे! चलिए हम बताई देते हैं सो और नल को जोड़ने पर शब्द बनता है सोनल.
यही इस तस्वीर में पूछे गए सवाल का सही जवाब है अर्थात इस दिखाए गए नोट और नल को मिलाकर नाम बनता है सोनल. आप में से किस किस से इसका जवाब सही दिया हमें कमेंट करके जरूर बताएं?