जुए में 40 करोड़ हारने के बाद इस शख्स ने किया कसीनो पर केस, बोला मुझे क्यों खेलने दिया जुआ?

मान लीजिए आप सड़क पर गाड़ी चला रहे हैं और अचानक से ही आपकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है तो क्या आप ऐसे बोलेंगे कि मुझे इस सड़क ने अपने ऊपर गाड़ी चलाने क्यों दी? या आप ऐसे बोलेंगे कि मेरे एक्सीडेंट का जिम्मेदारी कार कंपनी की है? अगर आप ऐसा करते हैं तो यह तो वही बात हो जाएगी की उल्टा चोर कोतवाल को डांटे.

शायद ऐसा सामान्यता नहीं होता लेकिन मलेशिया के एक बिजनेसमैन ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि हर किसी की हंसी छूट गई है. दरअसल इस बिजनेसमैन ने जुआ खेलकर अपने करोड़ों रुपए खर्च कर दिए जिसके बाद उसने कह दिया कि कसीनो ने मुझे जुआ क्यों खेलने दिया? केवल इतना ही नहीं इस व्यक्ति ने कसीनो पर कोर्ट केस भी कर दिया.

यह व्यक्ति मूल रूप से मलेशिया का एक बिजनेसमैन बताया जा रहा है जिसका नाम हान जोह लीम है. लेकिन वह अक्सर अपने बिजनेस ट्रिप के लिए लंदन आया जाया करता था.

वह मलेशिया से अक्सर लंदन आता था और लंदन में कई दिनों तक रुकता भी था. यह मामला यूं तो 2015 का है लेकिन हाल ही में सुर्खियों का विषय बना हुआ है क्योंकि अब इस मामले पर फैसला आ चुका है.

हान ने 2015 में लंदन के एक कसीनो में जुआ खेला. खेलते वक्त उसने काफी शराब भी पी रखी थी और वह अपने पैसों के घमंड में भी चूर था. वह शुरुआत में ही हार ने लगा था लेकिन उसे शायद इस बात का एहसास नहीं हुआ.

देखते ही देखते वह 40 करोड़ रुपए हार गया. इतनी मोटी रकम हारने के बाद उसे एहसास हुआ कि शायद उसने कहा कि कुछ गंवा दिया है. लेकिन इस पर अपनी गलती मानने के बजाय उसने सीधा कसीनो पर ही केस कर दिया.

हाल में यह कहते हुए केस किया कि उसके हारने की वजह कसीनो खुद है क्योंकि जब वह पैसे हार रहा था तो उसे रोका क्यों नहीं गया? हान ने कसीनो पर गैबलिंग एक्ट 2005 के तहत केस किया था.