तारक मेहता का उल्टा चश्मा की तर्ज पर आ रही है एनीमेटेड सीरीज – नेटफ्लिक्स पर कॉमेडी का तड़का

भारत ही नहीं दुनिया में सबसे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाला तारक मेहता का उल्टा चश्मा बच्चों, बड़ों और बूढ़ों सभी की पहली पसंद है. एक ऐसा शो जिसमें हमें खूब हंसाया. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के संदर्भ में यह भी कहा जाता है कि अगर आप पूरा दिन भी इसे देखते हैं तो भी आपको बोरियत महसूस नहीं होती. हो ना हो कई मायनों में यह बात बिल्कुल सच है.

टीवी पर इसका पहला सीजन 28 जुलाई 2008 को प्रसारित हुआ था जिसके बाद से यह अब तक लगातार जारी है और अब तक इसके कुल लगभग 3400 एपिसोड आ चुके हैं.

अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी का कहना है कि अगर हमारा कांटेक्ट अच्छा हो तो उसे कई मायनों में अपडेट भी किया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ ही दिनों में अमेजॉन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में उनके फायर टीवी डिवाइस पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला हिंदी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा था.

इसी वजह से टीम में अब इसको एक अलग मायने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लांच करने का फैसला कर लिया है. कहने का मतलब हुआ अब आपको दया भाभी, जेठालाल, चंपक चाचा, टप्पू, सोढ़ी और बबीता जी सभी एनिमेटेड रूप में भी देखने को मिलेंगे.

इस खास सीरीज का प्रोडक्शन नीला प्रोडक्शन में प्राइवेट लिमिटेड के तहत होगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे 24 फरवरी से ही चालू कर दिया गया है. यह हमारे समाज के लिए एक अच्छा संदेश भी है क्योंकि जहां ओटीटी प्लेटफॉर्म अपने गाली गलौज वाले अंदाज के लिए फेमस हो रहा है वहां तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस ख्याति को तोड़ सकता है.

गौरतलब है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पॉपुलरिटी इतनी ज्यादा है कि इसका प्रसारण मराठी और तेलुगू भाषा में भी हुआ है. अब यह देखना बाकी होगा कि नेटफ्लिक्स और तारक मेहता का उल्टा चश्मा कितना कारगर होता है! बरहाल उम्मीद तो यही है कि यह शो टीवी की तरह यहां पर भी धूम मचा देगा.