क्या आप भी चिंटियों से परेशान है? तो आज ही आजमाएं यह चींटी भगाने का रामबाण नुस्खा!

घरों में चाहे कितनी ही साफ-सफाई क्यों ना हो चींटीयों की समस्या बनी रहती है! थोड़ा सा कुछ मीठा गिर जाए या थोड़ी सी सब्जी फैल जाए चीटींया वहां तुरंत पहुंच जाती है. ऐसे में कई बार यह हमारी परेशानी बढ़ा देता है क्योंकि कुछ सेकेंड में ही चीटियों का पूरा झुंड वहां जमा हो जाता है और हमें साफ सफाई में भी दिक्कत होने लगती है.

गर्मी बढ़ने के साथ यह समस्या ज्यादा बढ़ जाती है और कई बार तो ये हमारे कपड़ो और यहां तक की हमारे बिस्तरों तक में पहुंच जाती है. चींटी के काटने के पश्चात शरीर पर दाना भी बन जाता है और उससे एलर्जी या दर्द भी हो सकता है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर आपको इन समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है.

1– इस समस्या से मुक्ति के लिए पूजा पाठ के दौरान काम आने वाला कपूर काफी कारगर साबित हो सकता है. कपूर को कपड़े की अलमारी और बिस्तरों में रखने से इसकी खुशबू वहां फैल जाती है और वहां चिंटीया नहीं पहुंच पाती. ऐसे में आप कपूर को हर उस स्थान पर रख सकते हैं जहां से आप चिंटीयो को भगाना चाहते हैं.

2– चीटियों को भगाने में नमक भी काफी कारगर सिद्ध हुआ है. इसके लिए आपको काफी सारा पानी लेना है और उसमे नमक उबाल लेना है. इस पानी को ठंडा करके इसे स्प्रे बोतल में भरके हर उस जगह स्प्रे कर से जहां से आपको चींटियों को भगाना है.

3– वैसे आजकल चीटियों को भगाने के लिए कई प्रकार के केमिकल युक्त चौक भी बाजार में उपलब्ध है लेकिन अगर आप इन्हें इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो साधारण चौक भी चिड़ियों को नियंत्रित करती है. दरअसल चौक में पाया जाने वाला कैलशियम कार्बोनेट चिंटीयो को नियंत्रित करता है.

4– चींटियों और कीड़ों को भगाने के लिए लौंग भी काफी कारगर सिद्ध हुआ है. लौंग के पाउडर को या साबुत लौंग को उन सभी स्थानों पर रख दीजिए जहां चिटीयां आ सकती है. खाद्य पदार्थ के डिब्बों में भी इसे रखा जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि लौंग की महक काफी तेज होती है इस वजह से चिटीयां इसके पास नहीं आती.