कहा जाता है भारत देश में जुगाड़ की कोई कमी नहीं है और इसके लगातार कई उदाहरण हमारे सामने आते रहते हैं. चाहे लकड़ी से बाइक बनाना हो या लोहे की जीप. हम भारतीय इतने अकलमंद है कि हर प्रकार की वस्तु का जुगाड़ निकाल सकते है. ऐसा ही एक जुगाड़ बनाया है बिहार के रहने वाले एक युवक ने जो इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के बगहा में रहने वाले एक युवक ने नैनो कार से हेलीकॉप्टर का निर्माण किया है. इस युवक का नाम गुड्डू शर्मा बताया जा रहा है. इस खास नैनो कार वाले हेलीकॉप्टर का निर्माण गुड्डू शर्मा ने अकेले किया है और वह इन दिनों अपनी इस नई हेलीकॉप्टर वाली गाड़ी की बुकिंग दूल्हों को शादी के लिए दे रहा है.
गुड्डू शर्मा का कहना है कि इसके निर्माण के लिए उसे लगभग 2 लाख रुपए अतिरिक्त खर्च करने पड़े. उसका कहना है कि इस हेलीकॉप्टर को बनाने का आईडिया उसे तब आया जब वह टीवी और आसपास के कई इलाकों में हेलीकॉप्टर के द्वारा बारातें जाती देख रहा था.
सभी की इच्छा होती है कि उनकी बारात भी हेलीकॉप्टर के माध्यम से जाए लेकिन हर किसी के पास इतने पैसे नहीं होते हैं. इसीलिए उसने ऐसा जुगाड़ बनाने का निश्चय किया और कई एक्सपेरिमेंट करने के बाद इस नैनो कार वाले हेलीकॉप्टर को अंजाम दिया.
गुड्डू शर्मा अपने इस नैनो कार वाले हेलीकॉप्टर को एक शादी में ले जाने के लिए 15 हजार रूपए लेते हैं. बताया जा रहा है कि अब तक लगभग 20 दूल्हों ने इसकी बुकिंग की है. एक बात यह भी है कि कार से बनाया गया यह हेलीकॉप्टर उड़ नहीं सकता है बल्कि सिर्फ कार की भांति ही चल सकता है.
हालांकि गुड्डू शर्मा ऐसा करने वाले पहले शख्स नहीं है इससे पहले भी बिहार के रहने वाले मिथिलेश प्रसाद ने भी ऐसा ही एक जुगाड़ू हेलीकॉप्टर तैयार किया था. मिथिलेश शर्मा का बनाया हुआ यह हेलीकॉप्टर भी उड़ नहीं सकता था.