बिजली बचाने के आसान 3 तरीके: जिससे आपकी बिजली का बिल आपकी जेब नहीं करेगा खाली

वर्तमान जीवन शैली की बिजली के बिना कल्पना नहीं की जा सकती, क्योंकि मोटे तौर पर सभी काम बिजली से ही तो होते हैं. देश में इन दिनों ईंधन को लेकर भी खींचातानी है. इसके अलावा हर महीने का बढ़ता बिजली बिल आम आदमी का सिर दर्द है. आम आदमी की कमाई घट रही है और महंगाई दिनोंदिन बढ़ रही है. सर्दी आ रही है और सर्दी के साथ ही हीटर, गीजर और रोड जैसे उपकरण काम में आने लगें हैं. जिसके कारण हर महीने हमें बिजली के ऊंचे बिल का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हमें चाहिए कि हम इन सर्दियों बिजली बचाने की एक सुनियोजित योजना बना लें. जिससे हर महीने हमें बिजली के अतिरिक्त बिल से राहत मिल जाएगी. इसके अलावा हम बिजली खर्च पर भी रोक लगा पाएंगे.

आइए जानते हैं बिजली व्यवस्था के सुनियोजित तरीके

1– सर्दियों के दिनों में हमें घर में हीटर चालू करना पड़ता है. क्योंकि घर में आने वाली ठंडी हवाएं हमारे शरीर को ठिठूरा देती है. हीटर जैसे उपकरण विद्युत ऊर्जा का बेहद उपयोग करते हैं, जिसके कारण हमें लंबे चौड़े बिल का सामना करना पड़ सकता है. इसके उपाय में आपको घर के सभी खिड़कियों और दरवाजों के छेदो को ढकने के लिए बाजार से यह अतिरिक्त छेद ढकने के लिए टूलकिट खरीद लीजिए. यह आपको सामान्य बाजार में बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाएगा.

इसके अलावा आप यह कोशिश कीजिए कि ज्यादा क्षमता वाला ही विद्युत उपकरण खरीदे. कम क्षमता वाला या पुराना विद्युत उपकरण विद्युत का बेहद उपयोग करता है. जिसकी वजह से हमारी बिजली का बिल ज्यादा आता है. यदि आप बेहतर क्वालिटी का विद्युत उपकरण प्रयोग में लाएंगे आवश्यक रूप से यह लंबा चलेगा इसके साथ ही बिजली की खपत भी कम करेगा.

2– दूसरा सबसे बेहतर उपाय यह है कि आप अपने घर में भारी विद्युत उपकरण जैसे कि हीटर, गीजर आदि के उपयोग से पहले “थर्मोस्टेट” को अपने विद्युत के सर्किट में लगा दीजिए. थर्मोस्टेट एक विद्युत उपकरण है और इसे हमारे सर्किट की सीरीज में लगाया जाता है. इससे आपके भारी विद्युत उपकरणों की पावर कम हो जाएगी, और यह अतिरिक्त बिजली की खपत को रोकेगा.

3– सर्दियों में फ्रीज जैसे उपकरणों का ज्यादा उपयोग नहीं है. इसलिए आप पूरी सर्दियां फ्रिज को बंद करके रख सकते हैं, यदि आप को डर है कि आपका फ्रिज खराब हो जाएगा तो आप कभी-कभी इसे चला सकते हैं. इसके अलावा आप बेहतर क्वालिटी के कम विद्युत ऊर्जा खपत करने वाले बल्ब अपने घर में लगा दीजिए. यह बल्ब आपको अच्छी रोशनी देंगे इसके अलावा विद्युत की खपत भी कम करेंगे.

इनके अलावा कोशिश कीजिए कि सर्दियों में कभी कबार पानी गैस पर गरम करले. हीटर चलाने के बजाय यदि आपके घर में फायरप्लेस की जगह है तो आप फायरप्लेस का प्रयोग करें. यदि फायरप्लेस की जगह नहीं है तो आप घर में है किसी स्थान पर थोड़ी आग जलाकर गर्मी ले सकते हैं. इसके लिए आपको थोड़ी लकड़ियां जुटानी होंगी.

दिन के समय में कोशिश यही कीजिए कि आप ज्यादा से ज्यादा सूरज की रोशनी लें सके. सूरज की रोशनी यूं तो बेहद अच्छी मानी जाती है लेकिन गर्मियों में इसे सहन करना थोड़ा मुश्किल है. इसलिए आप सर्दियों में विटामिन से भरपूर सूरज की रोशनी का मजा ले सकते हैं. सर्दियों में कुछ घंटे आप आवश्यक रूप से सूरज की रोशनी में गुजारे. यदि आपके घर में कोई ऐसा स्थान है जहां से सूरज की रोशनी पहुंच सकती है तो आप उसे खोल दें. यह आपके स्वास्थ्य और आपकी बिजली के बिल दोनों के लिए अच्छा है.